मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेले गए इस सीजन के 54वें लीग मुकाबले में मुंबई ने 6 विकेट से बेहतरीन जीत दर्ज की. 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 16.3 ओवरों में ही जीत दर्ज कर ली. मुंबई की जीत में सूर्यकुमार यादव और युवा नेहल वढेरा ने बल्ले से अहम योगदान दिया. मुंबई की पारी के दौरान नेहल वढेरा के एक शॉट पर मैदान पर खड़ी कार में डेंट पर गया.
तोड़ डाली कार
मुंबई की पारी के 11वें ओवर के दौरान नेहल वढेरा ने वानिंदु हसरंगा की गेंद पर स्लॉग स्वीप खेला. गेंद सीधे बाउंड्री की बाहर खड़ी कार पर जाकर लगी और उसमें डेंट पड़ गया. हालांकि इस शॉट से किसी को नुकसान को नहीं बल्कि फायदा हुआ. नेहल के इस शॉट से कार में पड़े डेंट के बाद अब टाटा 5 लाख रुपए दान देगा.
Nehal wadhera ne to nuksan kara dia #MIvRCB #SuryakumarYadav #ViratKohli #MumbaiIndinas #RCBvMI #viralvideo #IPL2023 pic.twitter.com/ZQVhB3Ay4T
— Ankit tiwari (@HrishabhTiwari7) May 9, 2023
टाटा करेगा 5 लाख रूपये दान
इस सीजन के शुरू होने से पहले मुख्य स्पॉन्सर टाटा ने कार में गेंद लगने पर 5 लाख रुपए दान करने का एलान किया था. अब यह पैसे कर्नाटक में कॉफी बागानों की जैव विविधता को बढ़ाने के लिए मदद में दिए जायेंगे.
SKY और नेहाल की पारी आई काम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान फाफ डू प्लेसिस के 65 और ग्लेन मैक्सवेल के 68 रनों की बदौलत 199 का स्कोर बनाया था. 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने 52 के स्कोर तक अपने 2 अहम विकेट गंवा दिए थे. यहां से सूर्यकुमार यादव और नेहल वढेरा ने सिर्फ 66 गेंदों में 140 रनों की साझेदारी करते हुए मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर दिया. मुंबई अब इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.