आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा बल्ले से कमाल नहीं कर सके हैं। रोहित शर्मा का बल्ला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ भी नहीं चला। वह दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। उन्होंने साथ ही एक अनचाहा रिकॉर्ड बना डाला।’हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित का पिछली दो पारियों में तो खाता भी नहीं खुला था।
रोहित और ईशान किशन (21 गेंदों में 42) ने पहले विकेट के लिए रन जोड़े। दोनों खिलाड़ी पांचवें ओवर में स्पिनर वनिंदु हसरंगा का शिकार बने। हसरंगा ने ओवर की चौथी गेंद पर ईशान को अनुज रावत के हाथों कैच कराया और आखिरी गेंद पर रोहित को एलबीडब्ल्यू किया।
आईपीएल 2023 का मैच नंबर 54 मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच 9 मई को हुआ. इस मैच में रोहित शर्मा के DRS फैसले में LBW आउट होने पर सवाल खड़े हो गए हैं. ऐसे में LBW के तीन मीटर रूल के मुताबिक उन्हें आउट नहीं दिया जाना चाहिए. यह नियम कहता है कि बल्लेबाज के पैर से गेंद टकराते वक्त अगर वह स्टंप्स से तीन मीटर या इससे ज्यादा दूर है तो उसे आउट नहीं दिया जा सकता
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब इस नियम पर सवाल उठे हैं. कई दफ़ा प्लेयर्स इस नियम के खिलाफ़ बोल चुके हैं. साल 2018 में पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए अबू धाबी टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियन कप्तान टिम पेन ने भी इस पर सवाल उठाए थे.