6, 6, 4, 4, 6… मुंबई में आया नताली स्किवेर- हरमन का तूफ़ान, WPL के फाइनल में DC को 7 विकेट से मात देकर मुंबई इंडियन्स ने जीती ट्रॉफी

Photo of author

फाइनली महिला प्रीमियर लीग( WPL) के पहले सीजन की ट्रॉफी मुंबई इंडियन्स ने अपने नाम कर ली है, बता दे की 26 मार्च, रविवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियन के बीच WPL का फाइनल मुकाबला खेला और इस मुकाबले में मुंबई इंडियन टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को टीम को पुरे 7 विकेट से करारी मात दी और ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा कर लिया.

इसी के साथ मुंबई इंडियन टीम WPL के इतिहास की सबसे पहली ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई, मुंबई इंडियन टीम ने ये इतिहास भारतीय टीम की कप्तान हरमन प्रीत कौर की कप्तानी में रचा. खैर, बात करे इस मैच की तो इस मैच में DC ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, लेकिन MI की घातक गेंदबाजी के सामने खासकर इस्सी वोंग, हेली और एमेलिया की घातक गेंदबाजी के सामने DC 9 विकेट के नुकसान पर 131 रन ही बना पाई और MI को 132 रन का लक्ष्य दे पाई.

वही, मुंबई इंडियन टीम ने 3 बॉल रहते 3 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाकर 7 विकेट से इस मैच को जीत लिया और ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया. बता दे की MI की तरफ से जहाँ गेंदबाजी में इस्सी वोंग, हेली और एमेलिया ने शानदार प्रदर्शन किया. इनमे इस्सी वोंग और हेली ने 3-3 विकेट अपने नाम किये तो वही एमेलिया ने २ विकेट झटके. वही, बल्लेबाजी में कप्तान हरमनप्रीत कौर और नताली स्किवेर ने तूफानी बल्लेबाजी की.

जी हां, बता दे की जब MI की सलामी बल्लेबाज हेली और यस्तिका सस्ते में ही अपना विकेट गवांकर पवेलियन लौट गई थी तब हरमनप्रीत कौर और नताली स्किवेर ने टीम की कमान संभाली और टीम को संकट से बाहर निकाला. इसमें जहाँ हरमन ने 37 रन की पारी खेली तो वही नताली स्किवेर ने नाबाद 60 रन की पारी खेलकर MI को जीत दिलाई. अब हर कोई MI टीम की खूब तारीफ कर रहा है.

Leave a Comment