मुंबई इंडियन टीम ने WPL के पहले सीजन का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. बता दे की इस WPL का फाइनल मैच 26 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियन के बीच खेला गया, जिसमे मुंबई इंडियन टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज क्र ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया. अब जैसे ही मुंबई इंडियन टीम ने ये ट्रॉफी जीती पूरी MI टीम ख़ुशी से झूम उठी.
अब इसकी कई सारी विडियो और फोटो सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है, जिन्हें आप निचे देख सकते है. बता दे की इस मैच में DC ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर के इस खेल में 9 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाये थे, वही इसके जवाब में MI ने 3 बॉल रहते 134 रन बनाकर मैच को जीत लिया.
मैच में विनिंग शॉट Nat-Sciver ने लगाया. Nat Sciver-Brunt ने DC की गेंदबाज ऐलिस किपसी की गेंद पर स्कूप शॉट लगाकर MI को ये मैच जीताया, जिसके बाद पूरी MI टीम और MI के फैंस ख़ुशी से झुमने लगे. इसके विडियो और फोटो आप देख सकते है.
विडियो में आप देखेंगे की जब Nat-Sciver विनिंग शॉट लगाती है तो सभी खिलाडी मैदान में आ जाते है और मैदान में तेजी से दौड़ लागाते है,. वही MI की कोच झूलन गोस्वामी अपनी कुर्सी से खड़ी होकर जीत का जश्न मानना शुरू कर देती है. वही, टीम की मालिकन नीता अंबानी भी अपने बेटे आकाश अंबानी के गले लग जाती है. आप ये सब मूवमेंट विडियो में देख सकते है.
#HarmanpreetKaur had said that I would try to follow #RohitSharma𓃵 legacy and she did exactly that.#MumbaiIndians – #WPL CHAMPIONS 2023 🏆#DCvMI #WPLFinal pic.twitter.com/Xg0FfybGLm
— विवेक सिंह नेताजी (@INCVivekSingh) March 26, 2023
MUMBAI! CHAMPIONS!
THIS. IS. WHAT. IT. MEANS. 🔥💙#OneFamily #MumbaiIndians #AaliRe #WPL2023 #DCvMI #WPLFinal #ForTheW pic.twitter.com/fjOuNLlXZ1
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 26, 2023
I think losing was never an option for #MumbaiIndians #WPLFinal pic.twitter.com/wUXra7LGTI
— Pushkar (@Pushkar1103) March 26, 2023