IPL 2023 :आगमी 31 मार्च को आईपीएल के 16 वें सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है, सभी क्रिकेट फैंस इस मुकाबले का बड़ा बेसब्री से इन्तजार कर रहे है, क्योकि पुरे 10 महीने बाद महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के मैदान पर नजर आने वाले है. वही, आपको बता दे की इस मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स टीम को एक बड़ा झटका लग सकता है.
आईपीएल 2022 में चटकाए थे सबसे अधिक विकेट:-
कई मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स टीम का एक धाकड़ गेंदबाज इस आईपीएल 2023 के टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर हो सकता है. यदि ऐसा हुआ तो ये CSK टीम को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है, क्योकि आईपीएल के पिछले सीजन में इस गेंदबाज ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. इस खिलाड़ी ने CSK टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे.
CSK के CEO ने दिया अपडेट:-
जी हां, ये गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि मुकेश चौधरी है. मुकेश चौधरी CSK टीम के बाये हाथ के तेज गेंदबाज है. इन्होने पिछले साल CSK के लिए सबसे ज्यादा 16 विकेट झटके थे. लेकिन अब इनकी आईपीएल में खेलने की संभवाना बेहद कम लग रही है. एक मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, CSK टीम के CEO कासी विश्वनाथन ने मुकेश चौधरी पर अपडेट देते हुए कहा-
“हमें मुकेश चौधरी का इन्तजार है, लेकिन उनकी वापसी की उम्मीद बहुत कम है. वो हमारी टीम के मुख्य गेंदबाजों में से एक है. यदि वो इस बार आईपीएल नहीं खेल पाते तो ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण होगा.”
मात्र 20 लाख में ख़रीदा था:-
बता दे की मुकेश चौधरी ने अपने आईपीएल कैरियर की शुरुआत साल 2022 से ही की थी. इन्हें CSK टीम ने मात्र 20 लाख रूपये देकर अपने स्क्वाड में शामिल किया था. वही, ये आईपीएल 2022 में सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए. इन्होने 13 मैच में 16 विकेट झटके. ऐसे में अब आईपीएल 2023 में को इनकी कमी खल सकती है.