26 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन मैच की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला गया। जिसमे नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए मुजीब-उर-रहमान ने अर्धशतकीय पारी खेल मोर्चा संभाला। उन्होंने 37 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली। इसी के साथ मुजीब उर रहमान (Mujeeb-ur-Rahman) ने इतिहास भी रच दिया।