जड़ेजा ने जिताया मैच तो गले लगाकर रोने लगे थे माही, जैसे तैसे छुपाए कैमरे से अपने आंसू!

Photo of author

IPL 2023 Trophy: आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर आईपीएल का पांचवां खिताब जीत लिया. धोनी आईपीएल में पांच ट्रॉफी जीतने वाले रोहित शर्मा के बाद दूसरे कप्तान बन गए हैं.चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच बेहद ही रोमांचक रहा. ये मैच CSK के हाथ से निकल गया था लेकिन रविन्द्र जड़ेजा ने कमाल कर दिया

सुपर किंग्स की टीम को ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर जीत दिला दी. आखिरी गेंद पर चेन्नई को जीत के लिए चौका चाहिए था. जडेजा ने चौका जड़कर चेन्नई को ट्रॉफी जीता दी. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कई खिलाड़ियों ने अपने परिवार संग ट्रॉफी की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं.

जडेजा को जीत के बाद गले लगाकर इमोशनल हो गए थे धोनी। इस दौरान धोनी के चेहरा पूरी तरह हो गया था रोने जैसा ही। लेकिन फिर कैमरे को देखते ही थाला ने कंट्रोल कर लिए अपने आंसू तब तक कैमरे में कैद हो चुके थे CSK के कप्तान के इमोशन

इस वीडियो में दिखे कप्तान धोनी के इमोशन

GT खिताब अपने नाम नहीं कर पाई। जिसके बाद हार्दिक ने पूरी टीम के लिए एक पोस्ट शेयर किया और काफी कुछ लिखा।

Leave a Comment

adplus-dvertising