इंग्लैंड में आया था धोनी का तूफान, वनडे मैच में 26 गेंदों में ठोक डाले थे 50 रन, थर थर कापने लगे थे इंग्लैंड के गेंदबाज

इंग्लैंड में आया था धोनी का तूफान, वनडे मैच में 26 गेंदों में ठोक डाले थे 50 रन, थर थर कापने लगे थे इंग्लैंड के गेंदबाज

Photo of author

MS Dhoni : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्रसिंह धोनी अपने बल्लेबाजी और विकेटकीपर के लिए जाने जाते हैं, धोनी इस समय आईपीएल में व्यस्त हैं और उनके इंटरव्यू से ये साफ हो गया है की ये आईपीएल 2023 उनका आखिरी आईपीएल होगा, इसके बाद वो क्रिकेट पर द्वारा नजर नही आयंगे, आईपीएल 2023 में भी धोनी का बल्ला खूब धमाल मचा रहा है, आज हम आपको इंग्लैण्ड की उस पारी के बारे में बताने जा रहे हैं जब धोनी ने इंगलैंड के खिलाड़ियों को धज्जियां उदा दी थी, माही ने वनडे मैच में 26 गेंदों में ठोक डाले थे 50 रन, थर थर कापने लगे थे इंग्लैंड के गेंदबाज, देखें विडियो

Leave a Comment