IPL 2023 के शुरू होने में अब महज कुछ दिन ही शेष बचे है, ऐसे में सभी 10 टीमों ने इस महाकुम्भ की अपनी तैयारी पूरी कर ली है. बता दे की इसकी शुरुआत 31 मार्च को होगी और पहला मैच हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटन्स और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जायेगा.
अब सभी क्रिकेट फैंस इस मैच के लिए बेहद उत्सुक है और बड़ी बेसब्री से इस मैच का इन्तजार कर रहे है, क्योकि इस मैच में MS DHONI पुरे 10 महीने क्रिकेट के मैदान पर नजर आने वाले है. ऐसे में उनके सभी फैंस उनको मैदान पर देखने और उनका फेवरेट हेलीकॉप्टर शॉट देखने के लिए काफी बेताब है.
अब जहाँ इस मैच के लिए सभी क्रिकेट फैंस काफी खुश है और बड़ी बेसब्री से इसका इन्तजार कर रहे है. तो वही कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है. वो इस समय चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कैंप में पुरे स्वैग में नजर आ रहे है .
इनकी कई तस्वीर सोशल मिडिया पर भी वायरल हो रही है, जिसमे MS DHONI पुरे टशन में नजर आ रहे है. वैसे मिडिया रिपोर्ट्स की माने तो कहा जा रहा है की आईपीएल का ये सीजन MS DHONI का आखरी सीजन हो सकता है, वो इस बार आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर सकते है.
“𝑫𝒆𝒇𝒊𝒏𝒊𝒕𝒆𝒍𝒚 𝒍𝒐𝒐𝒌𝒊𝒏𝒈 𝒀𝒆𝒍𝒍𝒐𝒗𝒆”
Anbuden Awaiting for April 3🦁💛 pic.twitter.com/eKp2IzGHfm— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 27, 2023
Gates Open…..🏟️
Are you Enroute Anbuden ? 👋#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/ZyHsW9FYC6— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 27, 2023