भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस समय क्रिकेट की दुनिया से दूर एक सिंपल जिन्दगी जी रहे हैं वो अपने फैन्स से मिल रहे हैं, अपनी पसंद की जगह घुमने जा रहे हैं, एक ऐसा ही विडियो उनका सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको लोग बेहद पसंद कर रहे हैं
यह वायरल विडियो जोधपुर का बताया जा रहा हैबताया जा रहा है कि धोनी एक एड शूट करने के लिए यहां आएं. वहीं अब कुछ दिनों पहले गणेश चतुर्थी के शुभ पर्व पर माही को मुंबई में देखा गया जहां वे भगवन गणेश के दर्शन किये.
जोधपुर में शूट से पहले धोनी एक छोटी बच्ची को ऑस्ट्रोग्राफ देते नज़र आ रहे हैं. जिसको खूब पसंद किया जा रहा . माही भले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिए हो लेकिन वे आईपीएल में अभी भी प्रशंसकों का मनोरंजन करने से पीछे से नहीं हटते और आए दिन उनके वीडियो वायरल होते रहते हैं.
देखें वीडियो:
Video of the day is here!! @msdhoni 😇❤️ pic.twitter.com/3beOtpayJR
— DIPTI MSDIAN ( Dhoni's Family ) (@Diptiranjan_7) September 25, 2023