रोहित-विराट कोसों पीछे.... MS धोनी ने रच दिया इतिहास, आईपीएल में ऐसा करने वाले बने पहले और एकमात्र कप्तान

रोहित-विराट कोसों पीछे…. MS धोनी ने रच दिया इतिहास, आईपीएल में ऐसा करने वाले बने पहले और एकमात्र कप्तान

Photo of author

इस समय भारत में आईपीएल की धूम मची है और इसमें रोजाना रोमांचक मैच देखने को मिल रहे है. इन मैचो में जहाँ एक तरफ टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है तो वही इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ी भी कई तरह के माइलस्टोन अपने नाम कर रहे है. इसी सब के बीच अब चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने भी एक बड़ा माइलस्टोन अपने नाम कर लिया है.

दरअसल, अब वो 4 बार की आईपीएल ट्रॉफी विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा 200 वीं बार कप्तानी करने वाले पहले और एकमात्र खिलाड़ी बन गये है, ये धोनी के लिए अपने आप में एक बड़ा माइलस्टोन है. बता दे की बुद्धवार को आईपीएल 2023 का 17 वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और संजू सेमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स के बीच चेन्नई के चेपॉक में खेला गया.

इस मैच में जैसी ही महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तानी करने के लिए मैदान में उतरे, वैसे ही वो CSK के लिए 200 वीं बार कप्तानी करने वाले पहले और एकमात्र खिलाड़ी बन गये. बता दे की धोनी वो एकमात्र खिलाड़ी बन गये जिन्होंने आईपीएल में किसी एक टीम के लिए आईपीएल सबसे ज्यादा कप्तानी की हो.

एन श्रीनिवासन ने भेंट की स्मृति चिन्ह:-

वही, धोनी की इस ख़ास उपलब्धि पर धोनी को सभी दर्शको के सामने सम्मानित भी किया गया. इस मैच का आगाज होने से पहले BCCI के पूर्व सचिव एन श्रीनिवासन ने एमएस धोनी को स्मृति चिन्ह भेंट की, बता दे की धोनी को 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया था, उनकी कप्तानी में CSK ने चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है.

वही, आपको बता दे की धोनी अपने आईपीएल के अब तक के कैरियर में 214 मैचों में बतौर कप्तान मैदान में उतर चुके है, जिनमे से 120 मैच में जीत हासिल की है. वही, बात करे रोहित शर्मा और विराट कोहली की तो वही अभी धोनी से काफी पीछे हैं. जहां रोहित शर्मा अभी तक 146 आईपीएल मैचों में मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी कर चुके है. तो वही पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 140 मैचों में RCB की कप्तानी कर चुके है.

Leave a Comment

adplus-dvertising