IPL 2023 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज, धोनी कोहली को पीछे छोड़ नंबर 1 पर है पानी पूरी बेचने वाला लड़का

Photo of author

आईपीएल 2023 के प्लेऑफमें चार मजबूत टीम अपनी जगह बना चुकी हैं, इन टीम को यहाँ तक पहुचने के लिए कड़ी मसक्कत करनी पड़ी है, इपोल के इस पड़ाव तक आने में कई बड़े रिकॉर्ड बने हैं, आज हम आपको IPL 2023 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज के बारे में बताने जा रहे हैं, इस लिस्ट में कुछ विदेशी भी शामिल हैं

आईपीएल में कुल 10 टीमों के साथ शुरू हुआ। ग्रुप स्टेज मुकाबलों के बाद गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस ने क्वालीफाई किया जबकि 6 टीमों का सफर खत्म हो गया। आईपीएल ग्रुप स्टेज के बाद किन 10 बालेबाजों के सबसे ज्यादा चौके हैं, उसकी लिस्ट यहाँ दी गई है।

Most Fours in IPL 2023: आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके किसने लगाए हैं

POS Player Mat Runs HS 4s
1 Yashasvi Jaiswal 14 625 124 82
2 Devon Conway 14 585 92* 69
3 David Warner 14 516 86 69
4 Shubman Gill 14 680 104* 67
5 Virat Kohli 14 639 101* 65
6 Faf Du Plessis 14 730 84 60
7 Suryakumar Yadav 14 511 103* 56
8 Ishan Kishan 14 439 75 51
9 Shikhar Dhawan 11 373 99* 49
10 Jos Buttler 14 392 95 42

IPL 2023 Format: आईपीएल 2023 फॉर्मेट

अब 2 क्वालीफायर और 1 एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। टॉप 4 टीमें प्लेऑफ में खेलेंगी। पहले और नंबर दो की टीम को फाइनल में पहुंचने का 2 मौका मिलेगा। तीसरे और चौथे नंबर की टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए प्लेऑफ में लगातार 2 मैच जीतने होंगे।

आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम  Gujarat Titans
आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम  Chennai Super Kings
आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम  Lucknow Super Giants
आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम  Mumbai Indians

Leave a Comment

adplus-dvertising