कभी एक एक रूपये को मौताज थे सिराज…. आज लाखों कर दिए दान, अपने ‘मियां भाई’ ने यूं लूट ली पूरी महफिल

Photo of author

मोहम्मद सिराज ये वो नाम है जो एशिया कप फाइनल मुकाबले के बाद से भारत के बच्चे बच्चे की जुबान पर है, भारतीय टीम ने 8 वीं बार एशिया कप आपने नाम किया है, भारत की इस जीत के पीछे मियाँ सिराज का हाथ है तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने श्रीलंका (IND vs SL) को उसी के घर में जाकर धुल चटा दी.

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2023 (Asia Cup) फाइनल में भारत ने श्रीलंका को पूरे 10 विकेट से रौंद दिया. सिराज ने इस मुकाबले में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए. टीम इंडिया को जीतने के बाद सिराज ने जो काम किया उसको जानकर हर भारतीय उनपर नाज करेगा

मोहम्मद सिराज को फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस अवॉर्ड के तहत जो उन्हें पांच हजार डॉलर की ईनामी राशि मिली, उसे उन्होंने श्रीलंकाई मैदानकर्मियों को दिए जिन्होंने बारिश से बाधित पूरे टूर्नामेंट में खूब मेहनत की.

‘यह प्राइज मनी ग्राउंड्समैन के लिए है’
प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद मोहम्मद सिराज ने कहा ,‘यह नकद पुरस्कार मैदानकर्मियों के लिए है. वे इसके हकदार हैं. उनके बिना यह टूर्नामेंट संभव नहीं था.’

मोहम्मद सिराज के पिता ऑटो चलाते थे. उनका सपना था कि बेटा उनका बड़ा क्रिकेटर बने. सिराज अपने पिता के इंतकाल के समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे.  उस सीरीज में सिराज ने सबसे ज्यादा 13 विकेट निकाले थे. सिराज के घर में शुरुआती दिनों में पैसों की तंगी थी. लेकिन सिराज ने इन सबसे पार पाकर अपना नाम बनाया है.

Leave a Comment

adplus-dvertising