ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मुकाबला धर्मशाला के स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है इस मुकाबले में दोनों टीम काफी जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया चार मैच जीत चुके हैं तो वही न्यूजीलैंड भी चिर में चार मुकाबले अपने नाम कर लिया है। आज दोनों टीमों के बीच महा मुकाबला खेला जा रहा है इस मुकाबले में भारतीय टीम के खतरनाक गेंदबाज मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड बल्लेबाज पर भारी पड़ गया है।
मोहम्मद शमी(Mohammed Shami) ने न्यूजीलैंड पर बरपाया कहर
वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बहुत ही शानदार प्रदर्शन दिखाया है वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मैच खेल रहे हैं मोहम्मद शमी इन्होंने लगातार दो गेंद में दो विकेट लेकर अपनी प्रतिभा को दिखाया है। हालांकि मोहम्मद शमी की प्रतिभा कहानी छुपी नहीं है दुनिया भर में लोग इनको जानते हैं लेकिन इस वर्ल्ड कप में टीम से बाहर चल रहे थे और जब मौका मिला तो चौका मारने में कमी भी नहीं की है।
48 YEARS OF WORLD CUP HISTORY:
After 12 innings in the World Cup – no one had more wickets, more fifers, better average and lower Strike Rate than Mohammed Shami. pic.twitter.com/3Y0hWlpTxd
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 22, 2023
न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी को शार्दुल ठाकुर के जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 273 रन की बेहतरीन पारी खेली है शुरुआत में भारतीय टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं था लेकिन खतरनाक गेंदबाज मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड बल्लेबाज पर हावी हो गया।
पांच न्यूजीलैंड बल्लेबाज को बनाया शिकार
टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ बहुत ही शानदार वापसी किया है शुरू का प्रदर्शन न्यूजीलैंड का बहुत ही लाजवाब था बेहतरीन अंदाज में उनके बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे थे।
India are blessed to have such a pace trio. pic.twitter.com/UflXGLdrYB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 22, 2023
मोहम्मद शमी 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया है इसी के साथ वर्ल्ड कप में दो बार पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज का उपाधि भी धारण कर लिया है इससे पहले इन्होंने 2019 के वर्ल्ड कप में भी पांच विकेट ले चुके हैं।
Mohammed Shami has taken 36 wickets from just 12 innings in the ICC Cricket World Cup.
– What a legendary record at the biggest stage! pic.twitter.com/0kbkxsuWdX
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 22, 2023
न्यूजीलैंड टीम की तरफ से बेहतरीन अंदाज में मिशेल बल्लेबाजी कर रहे थे इन्होंने 9 चौक और पांच छक्के के बदौलत 130 रन की बेहतरीन पारी खेल दिया था लेकिन मोहम्मद शमी ने इनको भी अपना शिकार बना लिया।
His World Cup heroics is highly underappreciated. pic.twitter.com/uJi6CtRKI5
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 22, 2023
इसके अलावा मोहम्मद शमी विल यंग को भी अपना शिकार बना लिया है खतरनाक न्यू बल्लेबाज रचिन रविंद्र जो 87 गेंद में 75 रन बनाए थे इनका भी अपना शिकार बनाया है।
मिचेल सेंटनर का भी विकेट मोहम्मद शमी ने लिया है इसके अलावा मेट हेनरी का भी विकेट मोहम्मद शमी ने लिया है न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन अंदाज में गेंदबाजी मोहम्मद शमी ने की है।