ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम सबसे सफल माने जा रहे हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को मुकाबला खेला गया था इस मुकाबले में भारतीय टीम चार विकेट से जीत हासिल किया है। वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मैच खेलने आए टीम इंडिया के खतरनाक गेंदबाज मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड के बल्लेबाज को बुरी तरह धूल चटाया। जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच बने मोहम्मद शमी ने दिल छू लेने वाली बात कही?
टीम से बाहर चल रहे थे मोहम्मद शमी(Mohammed Shami)
वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी को मौका नहीं मिल रहा था लेकिन भारतीय टीम का बहुत ही खतरनाक गेंदबाज माना जाता है न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को जितना बहुत मुश्किल था क्योंकि 2003 के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड कप में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाया है।
ऐसे में चयनकर्ता की नजर में मोहम्मद शमी जरूर आया और उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को मौका दिया। मोहम्मद शमी से भारतीय टीम जितना उम्मीद अभी तक करते आए हैं उसे पर बरकरार रहे।
33 साल के तेज गेंदबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन दिखाया है इन्होंने 10 ओवर की स्पीड में 54 रन देकर 5 विकेट हासिल कर टीम इंडिया को लगातार वर्ल्ड कप में पांच मुकाबले जीतने में अपनी अहम भूमिका निभाई जिस वजह से इन्हें मैन ऑफ द मैच की अवार्ड से नवाजा गया है।
Well done Mohammad Shami..#Mohammadshami#ICCMensCricketWorldCup2023 pic.twitter.com/Lqc0X5a5T6
— Raihan molla (@Raihanm85145137) October 22, 2023
मैन ऑफ द मैच मिलने के बाद शमी(Mohammed Shami) ने दिल छूने वाली बात कही
First game where India got tested a bit. It was a masterclass from #ViratKohli that made it easier for India but #MohammadShami was simply outstanding in his first game in this World Cup. A sweet win for team India and firmly on top of the table. #IndvsNZ pic.twitter.com/oAVzJFU9hO
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) October 22, 2023
मैन ऑफ़ द मैच से सम्मानित होने के बाद मोहम्मद शमी ने भावुक होने वाली बात कह दिए जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। दरअसल वर्ल्ड कप 2023 में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अब तक प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया था।
लेकिन जब भी इनको मौका मिलता है तो चौका बटोरने में काम नहीं रहते हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच से सम्मानित हो गए इस दौरान इन्होंने दिल छू लेने वाली बात भी कह दिए।
Fanny Interview 🇮🇳🤣🤣#MohammadShami #Shami
#ICCCricketWorldCup pic.twitter.com/I5WL1U7ai2— Rollin (@NegiGuddu76185) October 23, 2023
मोहम्मद शमी ने कहा जब आप लंबे समय के बाद टीम में वापसी करते हैं तो जल्दी आत्मविश्वास हासिल करना बहुत बड़ी महत्वपूर्ण होता है लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ इस वर्ल्ड कप में मेरा पहला मुकाबला था और आत्मविश्वास को हासिल करने में मुझे मदद भी मिला।