धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है, वो लगातार अपनी टीम KKR के लिए रन कूट रहे है. वही, अब उन्होंने बुद्धवार को रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गये आईपीएल 2023 के 36 वें मैच में भी अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया है. इस मैच में रिंकू सिंह का सामना अपनी शानदार फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हुआ, और इन्होने उनकी भी तबियत से कुटाई कर दी. जिसकी चर्चा अब भी चल रही है.
बता दे की इस मैच में रिंकू सिंह नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने तब आये थे तब 17 ओवर की पारी ख़त्म हो गई थी. तब इन्होने पारी के 19 वें ओवर में मोहम्मद सिराज की कुटाई की और सिराज की एक भी नहीं चल पाई. बता दे की रिंकू सिंह ने 18 वें ओवर की दो गेंदों का ही सामना किया था. लेकिन इसके बाद जब 19 वां ओवर आया तब रिंकू सिंह ने सिराज के ओवर की पहली ही गेंद पर 88 मीटर का हवाई छक्का जड़ा, इसे देखकर कप्तान कोहली भी हैरान रह गये है.
इसके बाद कोहली और सिराज ने रिंकू सिंह के लिए प्लानिंग बनाई और ऑफ साइड में फील्ड सेट किया. तब सिराज ने गेंद ऑफ स्टंप के बाहर यॉर्कर लेथ पर डाली. लेकिन इधर रिंकू सिंह ने अपने बल्ले का मुंह खोल दिया और शानदार चौका जड़ दिया. इसके बाद तीसरी गेंद पर विराट कोहली ने डीप पॉइंट पर फील्डर लगा दिया और सिराज ने ऑफ स्टंप से बाहर गेंद डाली लेकिन अबकी बार रिंकू ने फील्डर के बाईं तरफ चौका मार दिया. इस तरह सिराज और रिंकू की प्लानिंग भी धरी रह गई.
— Vanson Soral (@VansonSoral) April 26, 2023
फिर क्या था रिंकू सिंह की ऐसी बल्लेबाजी देखकर विराट कोहली बेबस नजर आये और तीसरी गेंद पर चौका लगने के बाद हस्ते हुए नजर आये। हालांकि इसके बाद रिंकू ने एक डॉट बॉल खेला और फिर एक रन लेकर दूसरी छोर पर आ गए. इस तरह सिंह ने इस मैच में कुल 10 गेंद खेली जिनमे 2 चौके और 1 छक्का लगाकर 18 रन की पारी खेली और अपनी इस छोटी से पारी में ही फैंस का दिल जीत लिया. इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 180 रहा.
Rinku Singh 🤣🔥 pic.twitter.com/GtDFOu5HM5
— 𝐒𝐡𝐫𝐞𝐲𝐚𝐬𝐌𝐒𝐃𝐢𝐚𝐧™ (@Itzshreyas07) April 26, 2023
Best bowler of IPL 2023?
No worries, he is RINKU SINGH!!! pic.twitter.com/SvOUcFYmpy
— Rᴀɪᴋᴀᴛ (@OverMidWicket) April 26, 2023