मोहम्मद शमी बनाम शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी ने शार्दुल ठाकुर का काटा पत्ता, करेंगे टीम से टीम से अब हमेशा के लिए बाहर

मोहम्मद शमी बनाम शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी ने शार्दुल ठाकुर का काटा पत्ता, करेंगे टीम से टीम से अब हमेशा के लिए बाहर

Photo of author

भारतीय क्रिकेट टीम अभी आईसीसी विश्वकप 2023 में हिस्सा ले रही है और भारत के द्वारा अभी तक सारे मुकाबले खेले गए है। भारतीय क्रिकेट टीम ने  अपने सभी चारो मुकाबले एक तरफे तरीके से जीते है और इसी कारण भारत को इस खिताब को जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है लेकिन एक जगह है जहाँ पर भारतीय टीम थोड़ी कमजोर नजर आ रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 8वे नंबर पर शार्दुल ठाकुर को मौक़ा दिया जा रहा था क्यूंकि वो बल्लेबाज़ी भी कर सकते है और उन्हें इसी कारण चुना गया था।

mohammad shami vs shardul thakur icc world cup
mohammad shami vs shardul thakur icc world cup

मोहम्मद शमी को बैठना पर बाहर :

mohammad shami vs shardul thakur icc world cup

इसी कारण मोहम्मद शमी को बाहर बैठना पड़ रहा था क्यूंकि शमी के पास वो काबलियत नहीं है। हलाकि इ क तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर उनके स्टैट काफी कमाल के है और उन्होंने शानदार प्रदर्शन लगातार किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मोहम्मद शमी ने अभी तक अपने वनडे करियर में 95 मुकाबले खेले है जहाँ उनके नाम 176 विकेट है।

mohammad shami vs shardul thakur icc world cup
mohammad shami vs shardul thakur icc world cup

मोहम्मद शमी ने किया शानदार वापसी :

न्यूज़ीलैण्ड ने खिलाफ आखिरकार  मोहम्मद शमी को चार मुकाबलों के बाद मौक़ा मिला था। इस मैच में हार्दिक के चोटिल होने के बाद उन्हें मौक़ा दिया गया है और उन्होंने मिले हुए इस मौके का पुरे तरीके से फायदा उठाया है और इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी को प्रभावित किया है।

mohammad shami vs shardul thakur icc world cup
mohammad shami vs shardul thakur icc world cup

इस मैच में मोहम्मद शमी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पहली ही गेंद पर एक विकेट चटका दिया था। इस पुरे स्पेल में शमी ने काफी अच्छे लाइन और लेंथ पर गेंदबाज़ी करी थी और इसी कारण बल्लेबाजों को ज्यादा रन बटोरने का कोई मौक़ा दे रहे थे। उन्होंने आज के अपने स्पेल के 10 ओवर में मात्र 54 रन खर्च करके 5 विकेट चटकाए है। ये आईसीसी विश्वकप के इतिहास में शमी का दुसरा 5 विकेट हौल है।

शार्दुल ठाकुर का कटा पत्ता :

mohammad shami vs shardul thakur icc world cup
mohammad shami vs shardul thakur icc world cup

शार्दुल ठाकुर को लगातार 3 मुकाबलों से मौक़ा मिल रहा था लेकिन इन 3 मुकाबलों में उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं था। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि तीनो ही मुकाबलों में न ही उन्होंने बल्ले से कुछ ख़ास नहीं किया वही गेंदबाज़ी में भी उनका कोई ज्यादा योगदान नही था।

Leave a Comment

adplus-dvertising