चीफ सिलेक्‍टर ने प्‍लेइंग 11 में नही दी जगह तो शमी ने दिया गेंद से करारा जबाब, चीफ सिलेक्‍टर अजित को दिखाई काबलियत

Photo of author

भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 की कड़ी तैयारी कर रही है इसके लिए टीम इंडिया में कई तरह के प्रयोग किये जा रहे हैं और परखा जा रहा है की कौनसी टीम वर्ल्ड कप के लिए बेस्ट होगी, एक ऐसा ही प्रयोग एशिया कप में किया गया जिसमे धुरंधर गेंदबाज शमी को बेंच पर बैठा कर रखा गया उन्हें सिर्फ एक ही मौका दिया गया

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में बहुत कम मौके मिले। पर अब शमी ने वर्ल्ड कप से पहले भारतीय चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर को जवाब दिया है। शमी ने अगरकर का ही रिकॉर्ड तोड़ डाला है। शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में धमाल की गेंदबाजी की है

वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। शुक्रवार, 22 सितंबर को मोहाली में सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। मैच में भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी की।

शमी ने दमदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। शमी ने 5 में से 3 विकेट बोल्ड से लिए। उन्होंने स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टॉयनिस और सीन एबट की गिल्लियां उखाड़ कर उन्हें चलता किया।

शमी ने 10 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट चटकाए। वनडे में शमी का ये बेस्ट प्रदर्शन रहा। इतना ही नहीं उन्होंने भारतीय चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।  शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।  शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 37 विकेट लिए हैं, जबकि अजीत अगरकर के नाम 36 विकेट हैं।

AUS के खिलाफ ODI में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज 

  • कपिल देव- 45 विकेट
  • मोहम्मद शमी- 37 विकेट
  • अजीत अगरकर- 36 विकेट
  • जवागल श्रीनाथ- 33 विकेट
  • हरभजन सिंह- 32 विकेट

वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन किया गया है। वर्ल्ड कप में भी बुमराह, सिराज को तवज्जो दी जाती है या शमी के इस प्रदर्शन के मद्देनजर उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलता है, ये देखना होगा।

Leave a Comment