6 महीने बचे है.. लेकिन नहीं लगता भारत वनडे वर्ल्डकप जीत पाएगा, वर्ल्डकप को लेकर भारतीय टीम की तैयारियों पर बोले माइकल वॉ, सुनाई खरी खरी

Photo of author

साल 2011 में वनडे वर्ल्डकप का आयोजन भारत में हुआ था और इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में भारत ने श्रीलंका को करारी मात देकर वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम किया था. उस वक्त भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे और टीम के अंदर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और हरभजन सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ी थे. लेकिन उसके बाद से अब तक करीब 12 साल हो गये है, टीम इंडिया कोई भी वर्ल्डकप नहीं जीत पाई है.

महेंद्र सिंह धोनी के बाद विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान बने, वो भारत को कोई वर्ल्डकप नहीं जीता पाए. इसके बाद रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया, लेकिन इनकी कप्तानी में भी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खेले गये टी -20 वर्ल्डकप 2022 में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. यहाँ तक की एशिया कप 2022 टी -20 टूर्नामेंट में भी मुंह की खानी पड़ी.

वही, अब वनडे वर्ल्डकप 2023 का आयोजन भारत में ही वाला है. इसके शुरू होने में अब करीब 6 महीने का समय बचा है. ऐसे में सभी भारतीयों को उम्मीद है की इस बार साल 2011 की तरह भारतीय टीम इस वर्ल्डकप अपने नाम करे. वही, भारतीय टीम भी इसकी तैयारी में लगी है. इसी बीच इंगलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉ ने एक बड़ा ब्यान दिया है, जोकि अब काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है.

क्योकि माइकल वॉ ने अपने इस ब्यान में भारतीय टीम की तैयारियों में सवाल उठाये है. माइकल वॉ ने अपने ब्यान में कहा, “भारत ने लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट में काफी अधिक उपलब्धियां हासिल की, उनके पास काफी टैलेंट है और गहराई भी है, लेकिन अब वर्ल्डकप को शुरू होने में सिर्फ छह महीने बचे हैं.. और यह वर्ल्ड कप भी उन्हें अपने घर में खेलना है लेकिन ऐसा लग लगता है की वो अभी इसके जीतने से बहुत दूर है”

Leave a Comment

adplus-dvertising