शोएब बशीर ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दिखाया दम, वॉन ने कहा- वो इंग्लैंड क्रिकेट का अगला सुपरस्टार, अश्विन से कर दी तुलना

Photo of author

भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में संपन्न हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के युवा स्पिनर शोएब बशीर ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शानदार शुरुआत की। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बशीर की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि बशीर ने जिस तरह से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की है, उससे साफ है कि वो इंग्लिश क्रिकेट का अगला सुपरस्टार बनेंगे।

बशीर ने टेस्ट डेब्यू में लिए 4 विकेट

michael-vaughan-statement-on-spinner-shoaib-bashir

20 वर्षीय शोएब बशीर ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना डेब्यू किया। उन्होंने पहले टेस्ट मैच में 4 विकेट चटकाए। डेब्यू मैच में 4 विकेट लेने से बशीर ने अपनी गेंदबाजी क्षमता का परिचय दिया। टेस्ट क्रिकेट में शानदार शुरुआत करने वाले बशीर पर उम्मीदें बढ़ गईं।

चौथे टेस्ट में लिए 8 विकेट

राजकोट टेस्ट में बशीर को मौका नहीं मिला था। लेकिन उन्होंने चौथे टेस्ट में धमाकेदार वापसी की। बशीर ने इस मैच में पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट चटकाए। एक मैच में 8 विकेट लेकर बशीर ने अपनी काबिलियत का परिचय दिया।

सीरीज में कुल 9 विकेट लेने का कारनामा

पूरी सीरीज में बशीर ने कुल 9 विकेट चटकाए। डेब्यू सीरीज में 9 विकेट बड़ी उपलब्धि है। यह उनकी गेंदबाजी क्षमता को दर्शाता है। बशीर ने अपने प्रदर्शन से विरोधियों को प्रभावित किया।

वॉन ने बशीर की तारीफों के पुल बांधे

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को बशीर से बेहद प्रभावित दिखे। उन्होंने कहा कि बशीर इंग्लिश क्रिकेट के लिए सुपरस्टार साबित होंगे। वॉन ने बशीर की तुलना भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से की। वॉन के अनुसार बशीर इंग्लैंड के लिए ‘नया अश्विन’ साबित होंगे।

बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को दिया नया स्टार

सीरीज हारने के बावजूद बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को नया स्टार दिया है। वे आने वाले समय में इंग्लैंड के लिए कई मैच जिता सकते हैं। बशीर में एक विश्व स्तरीय स्पिनर बनने की काबिलियत है। वॉन द्वारा उन्हें ‘अगला अश्विन’ कहा जाना इस बात को प्रमाणित करता है।

इस प्रकार से देखा जाए तो शोएब बशीर ने टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन शुरुआत की है। उनके पास विश्व स्तरीय स्पिनर बनने का पूरा दम है। उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। आने वाले समय में वे इंग्लैंड क्रिकेट के लिए स्टार खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

Leave a Comment