विराट को आउट करने के लिए MI vs RCB मैच में हुई FIXING.. रोहित ने चलते मैच में की अंपायर से बात फिर DRS स्क्रीन को किया गया एडिट, ये रहे सबूत

Photo of author

मंगलवार को आईपीएल 2023 का 54 वां मुकाबला आईपीएल की दो सबसे पोपुलर टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. जिसमे रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट से जीत दर्ज की और अंक तालिका में लम्बी छलांग लगाईं, जिसके बाद जहाँ एक तरफ MI के फैंस ख़ुशी से झूम उठे तो वही RCB के फैन्स को केवल और केवल निराशा का सामना करना पड़ा. लेकिन आपको बता दे की इस मैच में विराट कोहली के विकेट पर फिक्सिंग का खेल हुआ था.

जी हां, इस मैच में विराट कोहली को गलत तरीके से आउट किया गया था, जिसका ध्यान अधिकतर लोगो ने नहीं दिया. लेकिन अब हम आपको बताने वाले है की कैसे इस मैच में क्या हुआ और विराट कोहली को गलत तरीके से आउट किया गया. तो चलिए जानते है मामले की पूरी कहानी..

सबसे पहले आपको बता दे की हर मैच की तरह इस मैच में भी विराट कोहली ओपन करने के लिए आये थे, लेकिन वो 4 गेंद खेलकर ही 1 रन बनाकर पवेलियन की और लौट गये. उनका विकेट जैसन बेहरेनड्रोफ़ की गेंद पर गिरा. दरअसल, जैसन के ओवर की पांचवी गेंद पर विराट कोहली गच्चा खा गये तो और गेंद विकेटकीपिंग कर रहे ईशान किशन के हाथों में चली गई, जिसके बाद अपील की गई तो फिल्ड अंपायर ने तुरंत ऊँगली खड़ी कर दी. बाद में रिव्यु देखा गया तो थर्ड अंपायर ने भी विराट कोहली को आउट करार दिया.

लेकिन आपको बता दे की इस दौरान बॉल कोहली के बल्ले से लगी ही नहीं थी. बताया जा रहा है की वहां स्पाइक को एडिट किया गया था. इसके अलावा रोहित शर्मा ने चलते मैच में फिल्ड अंपायर से भी कुछ बातचीत की थी. इतना ही नहीं मैच शुरू होने से पहले विराट कोहली और आकाश अंबानी के बीच भी ख़ासबातचीत हुई, जिसकी एक तस्वीर इस समय खूब वायरल है. ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे है की मंगलवार को MI vs RCB मैच में फिक्सिंग हुई.

https://twitter.com/yoursdummy/status/1655933847643758596?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1655933847643758596%7Ctwgr%5E8a485345b5fda33be01056987f81bf8784cbfeda%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.sportzwiki.com%2Fcricket%2Fipl-2023-virat-kohli-akash-ambani-photo-got-viral-match-fixing-angle%2F

विराट कोहली के विकेट का विडियो:-

Leave a Comment

adplus-dvertising