IPL 2023 का 31 वां मैच आज यानि 22 अप्रैल को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच खेला जाना है, इस मैच को खेलने के लिए जहाँ सभी फैंस बेहद उत्सुक है तो वही दोनों टीमों ने भी एक दुसरे को करारी मात देने के लिए कमर कस ली है. ऐसे में अब हम आपको बताने वाले है की इस मैच के लिए आप ड्रीम 11 पर किस तरह टीम बना सकते है.
सबसे पहले आपको बता दे की इस आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियन 5 मैच खेल चुकी है, जिनमे से 3 मैच में जीत दर्ज की है. वही, पंजाब किंग्स 6 मैच खेल चुकी है जिनमे से 3 मैच जीते है. अब जहाँ एक तरफ MI अपना पिछला मैच जीतकर आ रही है तो वही PBKS अपना पिछला मैच हारकर आ रही है.
अब पिच की बात करे तो MI vs PBKS मैच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाना है. इस मैच में पिच से बल्लेबाजों को काफी अधिक मदद मिलती हुई नजर आ सकती है, पहली पारी में पिछली पांच टी-20 मैचों में यहां का औसत स्कोर 164 रन रहा है, क्रिकेट फैंस को एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है, ऐसे में यहाँ कोई भी कप्तान टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता है
मैच जानकारी:
तारीख व दिन– 22 अप्रैल, शनिवार
स्थान- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
मैच शुरू होने का समय– शाम 7.30 बजे
मौसम– बादल छाए रहेंगे
किस टीम का जीत का पलड़ा भारी– मुंबई
ड्रीम 11: प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, इशान किशन (VC), रोहित शर्मा, टिम डेविड, तिलक वर्मा, कैमरन ग्रीन (C), नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह, जेसन बेहरेनड्राॅर्फ और पीयूष चावला।
ड्रीम 11: जितेश शर्मा, इशान किशन, रोहित शर्मा (C), टिम डेविड, तिलक वर्मा, सैम करन (VC), मैथ्यू शाॅर्ट, कैमरन ग्रीन, अर्शदीप सिंह, जेसन बेहरेनड्राॅर्फ और पीयूष चावला.