6, 6, 6, 4, 6, 4, 6. बैंगलूर में आया मार्क-निकोलस के चौको- छक्को का तूफ़ान, 212 रन बनाकर भी हार गई RCB

Photo of author

सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के बीच खेला गया आईपीएल 2023 का 15 वां मैच बेहद रोमांचक और सांसे अटका देने वाला हुआ. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. लेकिन अंततः LSG ने बाजी मार ली. LSG ने इस मैच को मात्र 1 विकेट के अंतर से जीता. वही, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 212 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा करने और मैच के आखरी पलो में लगातार 9 विकेट लेने के बाद भी करारी हार का सामना करना पड़ा है.

बता दे की इस मैच में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर LSG के सामने 212 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था. इसमें जहाँ RCB के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने नाबाद 79 रन, विराट कोहली ने 61 रन और ग्लेन मैक्सवेल ने 59 रन की तूफानी पारी खेली थी. ऐसे में अब लखनऊ सुपर जायन्ट्स के लिए इस स्कोर को चेज करना आसान काम नहीं था. लेकिन निकोलस पूरन और मार्क स्टिनिस की जोड़ी ने तूफानी बल्लेबाजी कर इस काम को आसान कर दिया और टीम को जीत की स्थिति में ला दिया.

हालाँकि, LSG अपनी पारी की शुरुआत में ही डगमगा गई थी. के एल राहुल सहित कायली मेयर्स, दीपक हुड्डा और क्रुनाल पांड्या क्रमशः 18, 0, 9 और 0 रन बनाकर आउट हो गये तथे. लेकिन बीच के ओवरों में निकोलस पूरन और मार्क स्टिनिस ने टीम को संकट से बहार निकालने का काम किया. इसमें जहाँ मार्क स्टिनिस ने 30 गेंदों में 65 रन बनाये तो वही पूरन ने मात्र 19 गेदों में 62 रन की तूफानी पारी खेली.

हालाँकि, इसके बाद भी LSG डगमगा गई थी. लगातार विकेट गिरने लगे थे. लेकिन अंततः LSG किस्मत की धनि निकली और ये मैच जीत ले गई. इस मैच को जीतने के लिए LSG ने 9 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाये और 1 विकेट से मैच जीता.

Leave a Comment