मैं अभी से सिरदर्द क्यों लूं.... CSK को फाइनल में पहुंचाने के बाद माही का बड़ा ब्यान, सुनकर आप भी कहेंगे- YESSS!

मैं अभी से सिरदर्द क्यों लूं…. CSK को फाइनल में पहुंचाने के बाद माही का बड़ा ब्यान, सुनकर आप भी कहेंगे- YESSS!

Photo of author

दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. चेन्नई ने मंगलवार की रात हार्दिक की गुजरात टाइटन्स को 15 रन से करारी मात देने के बाद फाइनल में अपनी जगह बनाई है. दरअसल, मंगलवार को खेले गये इस आईपीएल के क्वालीफायर- 1 में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाये थे, जिसके जवाब में हार्दिक की गुजरात टाइटन्स 157 रन बनाकर ही ढेर हो गई थी, लिहाजा HP की GT को हार का सामना करना पड़ा.

वही, धोनी की चेन्नई ने धमाकेदार जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट कटाया, और आपको बता दे की आईपीएल के इतिहास में ये 10 वीं बार है जब धोनी की CSK फाइनल में पहुंची है. खैर, इस मैच को जीतने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैच पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है और साथ एक बार फिर अपने संयास को लेकर एक बहुत बड़ी बात की है, जिसके बाद उनके फैंस के बिच एक ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है. तो चलिए जानते है धोनी ने मैच के बाद क्या कुछ कहा?

महेंद्र सिंह का बयान:-

महेंद्र सिंह धोनी ने अपने ब्यान में कहा, ‘IPL एक बड़ा टूर्नामेंट है, और इतना बड़ा है कि यह केवल एक ओर फाइनल मैच है. पहले के सीजनों में 8 शीर्ष टीमें हुआ करती थीं, अब यह आंकड़ा 10 का है. मैं यह नहीं कहूंगा कि यह केवल एक ओर फाइनल है. पिछले 2 महीने की मेहनत है. सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया है। हां, मिडिल ऑर्डर को उतने ज्यादा मौके नहीं मिले हैं.’

इसके बाद धोनी ने अपनी कप्तानी को लेकर कहा, ‘हम एक माहौल बनाने का प्रयास करते हैं और यह पता लगाते हैं कि एक फास्ट बॉलर की ताकत क्या है. हम उन्हें आत्मविश्वास देने का भी प्रयास करते हैं और उनसे कहते हैं. प्लीज अपनी बॉलिंग को एक्सप्लोर करने का प्रयास करें. हम उनको अधिक से अधिक मोटिवेट करने का भी प्रयास करते हैं. ब्रावो और एरिक हमारे सपोर्ट स्टाफ हैं. आप विकेट देखते हैं तथा उसके अनुसार ही आप अक्सर फील्ड को एडजस्ट करते रहते हैं.’

इसके बाद धोनी ने अपने संयास पर कहा, मैंने अभी अपने आईपीएल करियर पर कोई निर्णय नहीं लिया है। मेरे पास अभी निर्णय लेने के लिए 8-9 महीने का समय है. अभी मैं क्यों सिरदर्द लूं. इसके आगे धोनी कहते है, मैं हमेशा सीएसके के लिए वहां रहूंगा, फिर बात उनके लिए खेलने की हो या फिर बाहर बैठने की हो’

Leave a Comment