आये दिन सोशल मिडिया पर महेंद्र सिंह धोनी की कोई न कोई विडियो वायरल होती रहती है, कभी वो बाइक चलाते हुए नजर आते है तो कभी किसी फैन से मिलते हुए नजर आते है. कभी वो अपने क्रिकेट को लेकर तो कभी अपने बिजनेस को लेकर मिडिया की सुर्खियों में छाए रहते है. इसी के चलते अब उनका एक और विडियो सामने आया है, जिसमे वो ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आ रहे है.
बता दे की हाल ही में 7 जुलाई को महेंद्र सिंह धोनी ने अपना 42 वां जन्मदिन मनाया था. इस मौके पर करोड़ो फैंस और क्रिकेट के दिग्गजों ने उन्हें शुभकामनाएं दी. वही, इस दौरान इनकी कई विडियो निकलकर सामने आई. जिनमे धोनी कुछ अलग ही अंदाज में नजर आये. इसी बीच धोनी का ट्रैक्टर चलाते हुए विडियो भी सामने आया है.
खेत की जुताई करते हुए नजर आये माही महाराज:-
इस विडियो में देखा जा सकता है की महेंद्र सिंह धोनी स्वराज ट्रैक्टर से अपने खेत की जुताई कर रहे है. इस दौरान वो ट्रैक्टर पर वाइट बनियान और लोअर में नजर आते है. अब इनके इस विडियो सोशल मिडिया को लोग खूब पसंद कर रहे है और धोनी पर जमकर प्यार लुटा रहे है. वही, इनका ये विडियो खूब वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
बता दे की इस विडियो को खुद महेंद्र सिंह धोनी ने कई महीने पहले अपने इन्स्ताग्राम पर शेयर किया था और इस विडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था “कुछ नया सीखकर अच्छा लगा लेकिन काम ख़त्म करने में बहुत समय लग गया”
धोनी का क्रिकेट करियर:-
बात महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट करियर की करे तो धोनी क्रिकेट की दुनिया के एकमात्र ऐसे कप्तान है जिन्होंने अपनी कप्तानी में अपनी टीम को ICC के तीनों बड़े इवेंट जीताये है. इसके अलावा इन्होने एक बल्लेबाज के तौर पर और एक शानदार विकेटकीपर के तौर पर भी अपना अलग नाम बनाया.
इन्होने अपने क्रिकेट करियर के दौरान भारत के लिए 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 मैच खेले. इसके अलावा अभी तक आईपीएल के 250 मैच भी खेले है, जिनमे इनका शानदार प्रदर्शन रहा है. इन्होने आईपीएल में भी अपनी टीम CSK को 5 बार ट्राफी जीताई है.