एशिया कप के फाइनल से पहले लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ टूर्नामेंट के फाइनल से बाहर, था टीम का मैच विनर

एशिया कप के फाइनल से पहले लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ टूर्नामेंट के फाइनल से बाहर, था टीम का मैच विनर

Photo of author

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 20२३ का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत ने पहले एशिया कप के फाइनल में जगह पक्की करी थी और उसके बाद श्रीलंका ने पाकिस्तान को हरा कर इस फाइनल मुकाबले में पानी जगह को पक्की कर ली।

दोनों ही टीम अभी कमाल के फॉर्म में है और इस फाइनल मुकाबले में सुपर 4 के 2 मुकाबले जीत कर रही है। इस एशिया कप में दोनों ही टीमो ने शानदार प्रदर्शन किया है और ये देखने वाली बात होगी कि इस फाइनल मुकाबले में कौनसी टीम जीतती है। श्रीलंका ने पिछला एशिया कप जीता था वही भारत इस बार खिताब घर लेकर जाना चाहेगी।

ये स्टार खिलाड़ी हुआ फाइनल से बाहर :

आपकी जानकारी के के लिए बता दे कि कल यानी की रविवार को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कोलोंबो के मैदान में ही खेला जाना है। इस मैच  के लिए सभी लोग काफी ज्यादा उत्साहित है क्यूंकि दोनों ही टीम विश्वकप से पहले एशिया में अपनी बादशाहत जमाना चाहेगी।

हालाँकि इस फाइनल मुकाबले से पहले ही एक बड़ा झटका लग गया है जहाँ टीम का एक स्टार खिलाड़ी इस फाइनल मुकाबले से बाहर हो गया है। उन्हें अभ्यास करने के दौरान चोट आई थी और इसी कारण वो इस फाइनल मुकाबले को मिस कर रहे है। श्रीलंका के स्टार लेग स्पिनर महेश थीक्षीना इस फाइनल मुकाबले से चोट के कारण बाहर हो गए है। श्रीलंका ने उनकी जगह सरन आराचिगे को अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया है। महेश ने हैमस्ट्रिंग की दिक्कत के साथ पिछले मुकाबले में गेंदबाज़ी की थी। श्रीलंका टीम को उम्मीद है कि उन्की चोट ज्यादा गहरी नही है और वो आईसीसी विश्वकप 2023 तक फिट हो जायेंगे।

Leave a Comment