महेंद्र सिंह धोनी ने गाया रेखा- अमिताभ का सलाम-ए-इश्क मेरी जां गाना, झूम उठा पूरा सोशल मिडिया, आप भी सुनिए

Photo of author

महेंद्र सिंह धोनी, जिन्हें फैंस प्यार से कैप्टन कूल भी कहते है, आये दिन सोशल मिडिया की सुर्खियों में बने रहते है. हालाँकि, वो खुद सोशल मिडिया पर ना के बराबर एक्टिव रहते है, इसके बाद भी किसी न किसी तरह उनकी उपस्थिति सोशल मिडिया पर बनी रहती है. इसी के चलते इन दिनों सोशल मिडिया पर उनका एक अनोखा विडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे वो एक पुराना गाना गा रहे है.

इनके इस विडियो को खूब पसंद किया जा रहा है, लोग इसपर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है. इस विडियो में आप देख सकते है की महेंद्र सिंह धोनी धोनी CSK की टी- शर्ट पहने हुए सोफे पर बैठे हुए है और बॉलीवुड का काफी पुराना गाना ‘सलाम-ए-इश्क मेरी जान’ गा रहे है. साथ में बैठे लोग भी इसका आनन्द उठा रहे है.

दी दुआएँ तुम्हें उमर भर के लिए…

बता दे की इस विडियो को क्रिकेटर मोहित शर्मा ने धोनी के जन्मदिन के मौके पर अपने इन्स्ताग्राम पर शेयर किया है और साथ ही कैप्शन में लिखा है- ‘दी दुआएँ तुम्हें उमर भर के लिए…हैप्पी बर्थडे माही भाई’ वही, बात इस गाने की करे तो ये गाना प्रसिद्ध फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ का है. इस गाने को महान गायक किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने गाया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohitmahipal Sharma (@mohitsharma18)

बता दे की अभी बीती 7 जुलाई को महेंद्र सिंह धोनी ने अपना 42 वां जन्मदिन मनाया था. इस मौके पर उन्हें देश- दुनिया से खूब शुभकामनाएं मिली थी. जहाँ एक तरफ क्रिकेट की दुनिया के तमाम दिग्गजों ने उन्हें बधाई दी तो वही तमाम फैंस उनके घर के आगे भी जमा हो गये थे.

Leave a Comment