क्रिकेट के खेल में अक्सर देखा जाता है की खिलाडी 30 या 35 साल की उम्र में क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास ले लेते है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 41 की उम्र में भी क्रिकेट खेल रहे है. वो इन दिनों आईपीएल 2023 में पूरी तरह से एक्टिव है, और चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे है.
इसी बीच उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. खबर ये है की धोनी अभी क्रिकेट से सन्यास लेना नहीं चाहते है. जी हां, पिछले कुछ समय से खबर आ रही थी की आईपीएल का 16 वां सीजन महेंद्र सिंह धोनी का आखरी सीजन हो सकता है. वो इस सीजन में आईपीएल से अपने संन्यास की घोषणा कर सकते है.
अभी बहुत सारे मैच खेले है:-
लेकिन अब खबर आई है की धोनी अभी भी आईपीएल से संन्यास नहीं लेना चाहते है. मिडिया की माने तो हाल ही में धोनी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की इसमें अभी बहुत समय है. अभी हमारे पास बहुत सारे ओर मैच हैं, जो खेलने है. महेंद्र सिंह धोनी ने अपने ब्यान में कहा-
“इस बात को बताने का ये अभी सही समय नहीं है, और फिलहाल हमारे पास खेलने के लिए बहुत सारे मैच है. यदि मैं अभी कुछ कहता हु तो कोच दबाव में आ जायेंगे.”
https://twitter.com/icskian/status/1647818921154859008?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1647818921154859008%7Ctwgr%5Ee163d96727e94af4b20d4ac9b5d04f7d99784e06%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindnow.com%2Fipl-2023%2Fms-dhoni-agitated-on-the-question-of-retirement-told-on-which-day-he-will-retire-from-cricket%2F
अब एक तरफ जहाँ धोनी के इस ब्यान ने फैंस को कुछ सुकून दिया है तो वही चिंता वाली बात ये भी है की वो कही आईपीएल 2023 के अंत में जाकर संन्यास की घोषणा ना कर दे. क्योकि उन्होंने जो कहा की ‘कुछ कहूँगा तो कोच दबाव में आ जायेंगे’ ये लाइन काफी हद तक टेंशन बढ़ा देनी वाली है.
बता की महेंद्र सिंह धोनी का नाम दुनिया के सबसे बेहतरीन कप्तानो में शुमार है. जहाँ एक तरफ उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को 3 बार वर्ल्डचैंपियन बनाया है तो वही CSK को 4 बार आईपीएल का खिताब जीताया है. वही, ये अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से साल 2020 में संन्यास ले चुके है.