महेंद्र सिंह धोनी. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान. जिनके नाम भारत को ICC की तीनों बड़ी ट्रॉफी जीताने का तमगा है. अक्सर सोशल मिडिया पर छाए रहते है. आये दिन इनका कोई न कोई विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो जाता है. जोकि फैंस के द्वारा खूब पसंद किया जाता है. अब ऐसा ही इनका एक और विडियो सोशल मिडिया पर सामने आया है, जिसमे वो लोकल लड़को से रास्ता पूछते हुए नजर आ रहे है और अब इनका ये विडियो भी खूब पसंद किया जा रहा है.
इस विडियो में देखा जा सकता है की आपके फेवरेट क्रिकेटर महेंद्र सिंह गाड़ी में बैठे है और कुछ लड़को से रास्ता पूछ रहे है. लड़के उनको रास्ता बताते है और उसके बाद खुद महेंद्र सिंह धोनी कांफोर्म करते हुए कहते है- सेकंड मूर्ति वाला गोलचक्कर. इसके जवाब में लड़का भी हामी भरता है. हां, मूर्ति वाला गोलचक्कर. इस विडियो को आप निचे देख सकते है.
विडियो में देखा जा सकता है धोनी के साथ ड्राईवर भी है और जब लड़के रास्ता बता देते है तो वो धोनी के साथ सेल्फी भी लेते है और हाथ भी मिलाते है. उसके बाद आगे बढ़ जाते है. अब इनका ये विडियो खूब पसंद किया जा रहा है.
View this post on Instagram
बात धोनी के क्रिकेट करियर की करे तो इन्होने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, मगर ये आईपीएल अब भी खेलते है. इन्होने इस सीजन में अपनी कप्तानी में CSK को पांचवी बार ट्रॉफी जीताई. जबकि धोनी पुरे सीजन अपने घुटने की चोट से जूझते रहे थे. वही, इन्होने बतौर बल्लेबाज भी खुद को पीछे रखा. केवल विकेटकीपिंग और कप्तानी पर ध्यान दिया.