6, 6, 4, 6, 6.. काइल की तूफानी बल्लेबाजी, मार्कवुड की घातक गेंदबाजी.. के सामने चित हुई DC, लखनऊ ने 50 रन से जीता मैच, लेकिन करनी होगी DC के कप्तान वार्नर और अक्षर की भी तारीफ

6, 6, 4, 6, 6.. काइल की तूफानी बल्लेबाजी, मार्कवुड की घातक गेंदबाजी.. के सामने चित हुई DC, लखनऊ ने 50 रन से जीता मैच, लेकिन करनी होगी DC के कप्तान वार्नर और अक्षर की भी तारीफ

Photo of author

आईपीएल 2023 का तीसरा मैच Lucknow supergiants ने जीत लिया है, Lucknow supergiants ने ये मैच पुरे 50 रन के बड़े अंतर से जीता है. बता दे की शनिवार को आईपीएल 2023 का तीसरा मैच लखनऊ के एकान क्रिकेट स्टेडियम पर दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के बीच खेला गया, जोकि बेहद दिलचस्प और रोमांच से भरपूर रहा, दोनों टीमों की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, लेकिन अंत में LSG ने इस मैच को जीत लिया. इसी के साथ LSG 2 अंक लेकर पॉइंट टेबल में टॉप पर आ गई है.

बता दे की इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, जिसके बाद लखनऊ सुपर जायन्ट्स पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी और काइल मेयर्स की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर स्कोर बोर्ड पर 193 रन लगा दिए और DC को 194 रन का लक्ष्य दे दिया. लेकिन DC, LSG के तेज गेंदबाज मार्क वुड की घातक गेंदबाजी के सामने 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 143 रन ही बना पाई,  लिहाजा, DC को 50 रन से हार का सामना करना पड़ा.

बता दे की इस मैच में LSG की तरफ से काइल मेयर्स ने विस्फोटक बल्लेबाजी की, इन्होने कुल 38 गेंद का सामना किया और 2 चौके और 7 छक्के लगाकर 73 रन की विस्फोटक पारी खेली. इसके बाद LSG की तरफ से निकोलस पूरन ने 21 गेंद में 36 रन की पारी खेली. लेकिन इनके अलावा LSG का कोई भी बल्लेबाजी नहीं चल पाया, यहाँ तक की कप्तान के एल भी 8 रन बनाकर आउट हुए.

वही, गेंदबाजी में मार्क वुड ने घातक प्रदर्शन किया, इन्होने अपनी गति का इस्तेमाल करते हुए 4 ओवर के कोटे में मात्र 14 रन देकर 5 विकेट झटके और DC की कमर तोड़ने का काम किया. आवेश खान और रवि बिश्नोई ने LSG के लिए 2- 2 विकेट झटके.

वही, बात करे दिल्ली टीम के प्रदर्शन की तो दिल्ली की तरफ से बल्लेबाजी में कप्तान डेविड वार्नर ने अच्छा प्रदर्शन किया, इन्होने 48 गेंद में 56 रन की पारी खेली. रिल्ले रौसो ने 20 गेंद में 30 रन बनाये और फिर आखरी ओवर अक्षर पटेल ने 11 गेंद में 16 बनाये. इनके अलावा DC का कोई भी खिलाडी कुछ ख़ास बल्लेबाजी नहीं कर पाया. वही, गेंदबाजी में अक्षर और कुलदीप ने 1 -1 विकेट झटका और चेतन – खलील ने 2-2 विकेट लिए.

Leave a Comment