LSG vs GT 30th Match: Dream11 पर आज बनाओ ये टीम और एक झटके में जीतों 2 करोड़, इन्हें बनाओ कप्तान और उपकप्तान

LSG vs GT 30th Match: Dream11 पर आज बनाओ ये टीम और एक झटके में जीतों 2 करोड़, इन्हें बनाओ कप्तान और उपकप्तान

Photo of author

IPL 2023 के 29 मैच खेले जा चुके है, और अब इसका 30 वां मैच आज यानि 22 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के बीच खेला जाएगा. ये मैच लखनऊ के एकना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में अब हम आपको बताने वाले है की इस मैच के लिए आप ड्रीम 11 पर किस तरह टीम बना सकते है.

सबसे पहले आपको बता दे की इस आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायन्ट्स 6 मैच खेल चुकी है, जिनमे से 4 मैच में जीत दर्ज की है. वही, गुजरात टाइटन्स 5 मैच खेल चुकी है जिनमे से 3 मैच जीते है. अब जहाँ एक तरफ LSG अपना पिछला मैच जीतकर आ रही है तो वही GT अपना पिछला मैच हारकर आ रही है.

अब पिच की बात करे तो एकना क्रिकेट स्टेडियम की पिच गेंदबाजी के लिए अच्छी है, खासकर यहाँ स्पिनर्स को मदद मिलती है और बल्लेबाजो के लिए काफी मुश्किल होता है. जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता है, बल्लेबाजी अधिक चुनौतीपूर्ण होती जाती है, ऐसे में यहाँ कोई भी टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी.

इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए अवरेज स्कोर 160 रहा है और जो टीम चेज करती है उसका जीत % 60 रहा है. ऐसे में संभव की यहाँ जो टीम चेज करेगी वो मैच जीत सकती है.

ऐसे में आप कुछ इस प्रकार टीम बना सकते है:-

ड्रीम 11: निकोलस पूरन, शुभमन गिल (C), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, कायल मेयर्स (VC), मार्कस स्टोइनिस, राशिद खान, मोहम्मद शमी और आवेश खान

या

ड्रीम 11: निकोलस पूरन, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (C), कायल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, राशिद खान (VC), मोहम्मद शमी और रवि विश्नोई

Leave a Comment