इन्तजार ख़त्म! आखरी वो दिन आ गया है जिसका सभी क्रिकेट फैंस को बड़ी बेसब्री से इन्तजार था. आज यानी 31 मार्च को आईपीएल के 16 वें सीजन का आगाज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है, इसमें आज पहला मुकाबला गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जायेगा.
अब इस मैच को लेकर सभी क्रिकेट फैंस काफी उत्सुक है. इसी बीच क्रिकेट की दुनिया के महान ऑलराउंडर Jacques Kallis ने एक बड़ा ब्यान दे दिया है, जिसके बाद क्रिकेट जगत में खासकर IPL के गलियारे में एक सनसनी मच गई है. दरअसल, उन्होंने उस टीम का नाम बता दिया जो इस IPL 2023 की चैंपियन बनेगी.
हाल ही में एक इंटरव्यू में जब Jacques Kallis से पूछा गया की इस बार आईपीएल 2023 का ख़िताब कौनसी टीम उठाएगी तब उन्होंने सीधे सरल शब्दों में कहा, “इस तरह के सवालों की भविष्यवाणी करना हमेशा ही मुश्किल होता है, क्योकि वो काफी अधिक सामान रूप से मेल खाती है. लेकिन मुझे लग रहा है की इस बार दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियन टीम फाइनल मैच खेलेगी और दिल्ली कैपिटल्स कप उठाकर ले जायेगी.”
अब Jacques Kallis का ये ब्यान सोशल मिडिया पर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है. खैर, आपको बता दे की दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल की वो टीम है जो अभी तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है. दिल्ली कैपिटल्स पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से जानी जाती थी, तब उसके कप्तान वीरेंद्र सहवाग थे.
वही, साल 2020 में श्रेयस अय्यर ने भी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की और फाइनल तक सफर तय किया था लेकिन चैंपियन नही बन पाई थी. लेकिन अब Jacques Kallis के ब्यान के बाद उम्मीद जताई जा सकती है की इस बार DC खिताब जीत जाए.