सामने आया कारण! आखरी क्यों महेंद्र सिंह धोनी ने 4 मिनट तक अंपायर से बहसबाजी कर रोके रखा मैच, जानकर कहोगे- धोनी की ये हरकत अच्छी नहीं

Photo of author

चलते मैच में खिलाड़ियों और अंपायर के बीच बहसबाजी के मामले अक्सर सामने आते रहते है, जोकि काफी ज्यादा चर्चा का विषय बन जाते है. ऐसा ही एक मामला मंगलवार की रात गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गये इस IPL के पहले क्वॉलिफायर मैच में सामने आया है और अब ये मामला काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है. तो चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से..

दरअसल, धोनी की कप्तानी का लोहा सब मानते है, उन्होंने कई मौको पर अपनी शातिर कप्तानी का प्रदर्शन किया है और उसके दम पर टीम इंडिया को ICC की तीनो बड़ी ट्रॉफीयाँ, IPL में अब तक 4 ट्रॉफी और कई छोटे- बड़े मैच जीताये है. वही, अब गुजरात के खिलाफ खेले गये मैच में भी धोनी ने अपनी कप्तानी का शानदार नजारा पेश किया और अपनी टीम को जीत दिलाई.

धोनी ने 4 मिनट रुकवाया मैच:-

अब बात करे धोनी ने 4 मिनट तक मैच क्यों रुकवाया? तो आपको बता दे की एक्चुअल में धोनी पारी का 16 वां ओवर मशहूर श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना से डलवाना चाहते थे. लेकिन तब फिल्ड अंपायर ने पथिराना को ओवर डालने से रोक दिया, ऐसा इसलिए किया गया क्योकि नियम के अनुसार-

‘कोई भी बॉलर अगर फिल्डिंग से जितना वक्‍त बाहर रहता है उतना ही वक्‍त अंदर बिताने के बाद ही वो बॉल डाल सकता है.’

अब चूँकि पहली पारी ख़त्म होने के बाद जब गुजरात टाइटन्स बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आई तब मथीशा पथिराना काफी देर बाद फिल्ड पर आये थे. इस वजह से अंपायर ने उन्हें ओवर डालने से रोक दिया था, इसपर धोनी भड़क गये और अंपायर से बहस करने लगे तब धोनी ने अंपायर से पूछा की पथिराना कितनी देर बाद ओवर डाल सकता है तब उन्होंने 4 मिनट का समय बताया.

धोनी ने दिखाया अपना जिद्दी अवतार:-

इसके बाद क्या था धोनी ने 4 मिनट तक मैच रोके रखा और उसके बाद माही ने पथिराना से ही गेंदबाजी कराई. जिसका बाद CSK को बखूबी हुआ. दरअसल, इस समय क्रीज पर अफगानी प्लेयर राशिद खान थे, और धोनी इस बात को जानते थे की यदि उन्होंने किसी और गेंदबाज से गेंदबाजी कराई तो राशिद एक ही ओवर में मैच का रुख पलट देंगे.

खैर, इसके बाद मथीशा पथिराना ने 4 ओवर डाले, जिसमे 37 रन खर्च करके दो विकेट हासिल किये. इसमें एक विकेट राहुल तेवतिया का था और दूसरा मोहम्मद शमी का.

Leave a Comment

adplus-dvertising