IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में कुलदीप यादव पर छाया संकट, वर्ल्ड कप से हो सकते हैं बाहर? ये दिग्गज खिलाड़ी को मिलेगा मौका।

Photo of author

ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम टॉप रैंक पर पहुंच गया है इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अभी तक पांच मैच खेले हैं जिसमें सभी मुकाबला जीत लिया है भारतीय टीम का बल्लेबाजी, फील्डिंग और गेंदबाजी सभी फॉर्मेट काफी शानदार दिख रहा है। भारतीय फैंस भगवान से यही उम्मीद कर रहे हैं कि भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ इसी तरह बरकरार रहे। लेकिन भारतीय टीम के लिए संकट छा गया है क्योंकि 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले कुलदीप यादव को टीम से बाहर कर सकता है।

कुलदीप यादव(Kuldeep Yadav) वर्ल्ड कप से हो सकता है बाहर

Kuldeep Yadav Vs R Ashwin

29 अक्टूबर को भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे, यह मुकाबला काफी रोमांचक होगा और यदि भारतीय टीम आसानी से सेमीफाइनल में पहुंचाना चाहती है तो इस मुकाबले को जितना आवश्यक होगा।

इस बात को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट ने कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया है और उनकी जगह एक दूसरे दिग्गज खिलाड़ी को शामिल करने का फैसला लिया है लिए बताते हैं कौन कुलदीप यादव का जगह ले सकता है।

कुलदीप यादव(Kuldeep Yadav के जगह इस दिग्गज को मिलेगा मौका

29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच भयंकर मुकाबला खेला जाएगा क्योंकि भारतीय टीम का सामना डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड टीम से होना है टीम मैनेजमेंट बिल्कुल सावधानीपूर्वक टीम का चयन करेंगे यदि किसी भी तरह की गलती करते हैं तो इसका अंजाम भारतीय टीम को भुगतना पड़ेगा।

Kuldeep Yadav Vs R Ashwin
Kuldeep Yadav Vs R Ashwin

इस बातों को ध्यान में रखते हुए कुलदीप यादव को भारतीय टीम से छुट्टी कर दिया गया है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के लिए खेले जाने वाले मुकाबले में कुलदीप यादव को मौका नहीं दिया जाएगा और उनके जगह दिग्गज स्पिनर अश्विन को टीम में शामिल किया जा सकता है।

अश्विन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अपना भूमिका निभा देता है बेहतरीन बल्लेबाजी करने का भी इनके पास क्षमता है कई बार इन्होंने टीम को विकट परिस्थिति में बाहर किया है।

हालांकि अभी तक इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है मगर सभी लोगों को यही उम्मीद है कि कुलदीप यादव के जगह अश्विन को मौका मिलना चाहिए और इस परिस्थिति में हुए इस मौके का हकदार भी है।

Leave a Comment