Kuldeep Yadav: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले जंग में भारतीय गेंदबाज का जबरदस्त प्रदर्शन रहा है इन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ के घमंड को चूर-चूर कर दिया है वर्ल्ड कप के इतिहास में आज तक पाक भारत से कोई मुकाबला नहीं जीता था और 14 अक्टूबर के होने वाले मुकाबले में भी हार का मुंह देखना पड़ा। पाक की इस शर्मनाक रिकॉर्ड में भारतीय गेंदबाजों का अहम योगदान था।
कुलदीप(Kuldeep Yadav) गेंद नहीं बल्कि आग के गोले फेंक रहे थे
14 अक्टूबर को दोनों टीम के बीच महा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था इस मुकाबले को देखने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कई बॉलीवुड के सितारे के अलावा सचिन तेंदुलकर अनुष्का शर्मा रितिका इत्यादि मौजूद थी इसके साथ-साथ लाखों से भी अधिक क्रिकेट फैंस भी मौजूद थे।
भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने गेंदबाजी से पाक बल्लेबाज को बेहोशी की स्थिति में ला दिया है इन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।
कुलदीप यादव ने अपने कोटे के 10 ओवर में सिर्फ 35 रन देखकर दो विकेट हासिल किए हैं और दो दिग्गज पाकिस्तानी बल्लेबाज़ साउद शकील तथा इफ्तिखार अहमद को अपना हवस बनाया।
वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर बने कुलदीप यादव(Kuldeep Yadav)
भारतीय टीम के खतरनाक स्पिनर गेंदबाज वनडे इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर बन गए हैं इस मुकाबले को मिलाकर अभी तक इन्होंने 93 मैच की 90 पारियों में 157 विकेट ले चुके हैं।
इन्होंने अपने इस रिकॉर्ड के मामले में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ब्रैड हॉग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है इन्होंने वनडे इंटरनेशनल की 123 मैच की 113 पारियों में 156 विकेट अपने नाम कर पहले स्थान पर थे अब इनके रिकॉर्ड को कुलदीप यादव ने तोड़ दिया है।
कुलदीप यादव के अलावा भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हार्दिक पांड्या मोहम्मद सिराज यह सभी गेंदबाज ने दो-दो पाकिस्तानी बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया जिसके चलते पाक बल्लेबाज 42.5 ओवर में 191 रनों पर ऑल आउट हो गई।
शुरुआत में पाक बल्लेबाज का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा था दो विकेट के नुकसान पर 155 रन पर खेल रहे थे लेकिन मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज को गेंदबाज ने बुरी तरह से धूल चटाया सिर्फ 36 रन के अंदर ही आठ पाकिस्तानी बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।