IND Vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप गेंद नहीं बल्कि फेंक रहे थे आग के गोले, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में बने नंबर 1…

Photo of author

Kuldeep Yadav: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले जंग में भारतीय गेंदबाज का जबरदस्त प्रदर्शन रहा है इन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ के घमंड को चूर-चूर कर दिया है वर्ल्ड कप के इतिहास में आज तक पाक भारत से कोई मुकाबला नहीं जीता था और 14 अक्टूबर के होने वाले मुकाबले में भी हार का मुंह देखना पड़ा। पाक की इस शर्मनाक रिकॉर्ड में भारतीय गेंदबाजों का अहम योगदान था।

कुलदीप(Kuldeep Yadav) गेंद नहीं बल्कि आग के गोले फेंक रहे थे

Kuldeep was not throwing balls but fireballs against Pakistan

14 अक्टूबर को दोनों टीम के बीच महा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था इस मुकाबले को देखने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कई बॉलीवुड के सितारे के अलावा सचिन तेंदुलकर अनुष्का शर्मा रितिका इत्यादि मौजूद थी इसके साथ-साथ लाखों से भी अधिक क्रिकेट फैंस भी मौजूद थे।

Kuldeep was not throwing balls but fireballs against Pakistan
Kuldeep was not throwing balls but fireballs against Pakistan

भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने गेंदबाजी से पाक बल्लेबाज को बेहोशी की स्थिति में ला दिया है इन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।

कुलदीप यादव ने अपने कोटे के 10 ओवर में सिर्फ 35 रन देखकर दो विकेट हासिल किए हैं और दो दिग्गज पाकिस्तानी बल्लेबाज़ साउद शकील तथा इफ्तिखार अहमद को अपना हवस बनाया।

वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर बने कुलदीप यादव(Kuldeep Yadav)

Kuldeep was not throwing balls but fireballs against Pakistan
Kuldeep was not throwing balls but fireballs against Pakistan

भारतीय टीम के खतरनाक स्पिनर गेंदबाज वनडे इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर बन गए हैं इस मुकाबले को मिलाकर अभी तक इन्होंने 93 मैच की 90 पारियों में 157 विकेट ले चुके हैं।

इन्होंने अपने इस रिकॉर्ड के मामले में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ब्रैड हॉग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है इन्होंने वनडे इंटरनेशनल की 123 मैच की 113 पारियों में 156 विकेट अपने नाम कर पहले स्थान पर थे अब इनके रिकॉर्ड को कुलदीप यादव ने तोड़ दिया है।

Kuldeep was not throwing balls but fireballs against Pakistan
Kuldeep was not throwing balls but fireballs against Pakistan

कुलदीप यादव के अलावा भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हार्दिक पांड्या मोहम्मद सिराज यह सभी गेंदबाज ने दो-दो पाकिस्तानी बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया जिसके चलते पाक बल्लेबाज 42.5 ओवर में 191 रनों पर ऑल आउट हो गई।

शुरुआत में पाक बल्लेबाज का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा था दो विकेट के नुकसान पर 155 रन पर खेल रहे थे लेकिन मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज को गेंदबाज ने बुरी तरह से धूल चटाया सिर्फ 36 रन के अंदर ही आठ पाकिस्तानी बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

Leave a Comment