IPL 2023: ना सुनील, ना साउथ और ना रैसेल… कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस युवा खिलाड़ी को सौंपी टीम की कमान, नाम सुनकर चौके फैंस

Photo of author

आईपीएल के 16 वें सीजन का आगाज होने में अब महज 4 से 5 दिन का समय बचा है, ऐसे में सभी टीमों ने इस महाकुम्भ को लेकर अपनी तैयारी पहले से कही अधिक तेज कर दी है. इसी के चलते आईपीएल की शुरुआत होने से ठीक पहले दो बार की ट्रॉफी विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है.

बता दे की इस आईपीएल के लिए श्रेयस अय्यर उपलब्ध नहीं है, वो इन दिनों अपनी चोट से जूझ रहे है. यहाँ तक की डॉक्टर्स ने उन्हें सर्जरी करवाने की सलाह दी है. ऐसे में अब वो 4 से 5 महीने तक क्रिकेट नहीं खेल पायेंगे. इस सब को देखते हुए KKR टीम ने इस आईपीएल 2023 के लिए एक युवा खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाया है.

खबर के मुताबिक, KKR ने धाकड़ युवा बल्लेबाज नितीश राणा को इस आईपीएल के लिए अपनी टीम का कप्तान बनाया है. बता दे की अभी तक कयास लगाए जा रहे थे, और कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना था की अय्यर की गैरमौजूदगी में आंद्र रैसेल, टीम साउथी या सुनील नरेन् को कप्तान बनाया जा सकता है.

 

लेकिन ऐसा नहीं हुआ. KKR ने बड़ा फैसला लेते हुए नितीश राणा को टीम की कमान सौंपने का निर्णय लिया. KKR के इस फैसले से सभी फैंस काफी हैरान है. खैर, आपको बता दे की नितीश राणा आईपीएल में KKR के 8 वें कप्तान है. ये साल 2008 से कोलकाता टीम के साथ है.

 

Leave a Comment