वर्तमान समय में क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है, जब वो अपनी फॉर्म में होते है तो दुनिया के किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को यूँ मिनटों में ध्वस्त कर देते है. ऐसा ही कुछ इन्होने ब्रहस्पतिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गये मैच में किया है. इस मैच में विराट कोहली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तूफानी शतक ठोक दिया है. जिसके बाद चारो तरफ KING KOHLI का नाम छाया हुआ है.
बता दे की कल यानी ब्रहस्पतिवार को आईपीएल 2023 का 65 वां मैच हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेला गया, जोकि RCB के लिए प्लेऑफ में जाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण था. इसलिए RCB के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरुर था. ऐसे में RCB ने विराट कोहली की तूफानी शतकीय पारी और कप्तान फाफ डू प्लेसिस की 71 रन की पारी के दम पर इस मैच को जीता और अंक तालिका में टॉप -4 पर पहुँच गई.
A magnificent CENTURY by Virat Kohli 🔥🔥
Take a bow, King Kohli!
His SIXTH century in the IPL.#TATAIPL #SRHvRCB pic.twitter.com/gd39A6tp5d
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2023
वही, अब विराट कोहली के तूफानी शतक के चर्चे खूब हो रहे है. बता दे की इन्होने इस मैच में 63 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. इन्होने अपना शतक 62 वीं गेंद पर छक्का जड़ पूरा किया और 63 वीं गेंद पर भुवनेश्वर कुमार का शिकार हुए. वही, आपको बता दे की कोहली ने अपनी इस 100 रन की पारी में 12 चौके और 4 छक्के जड़े. इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 158.73 रन रहा. इसी के साथ आपको बता दे की विराट कोहली ने अपने नाम कई ख़ास रिकॉर्ड भी बनाये, जो निम्न है.
सबसे पहले तो विराट कोहली इस आईपीएल 2023 में शतक ठोकने वाले 8 वें बल्लेबाज बने:-
- 101 : शुभमन गिल
- 124 : यशस्वी जायसवाल
- 103 : सूर्यकुमार यादव
- 104 : वैंकटेश अय्यर
- 103 : प्रभसिमरन सिंह
- 100 : हैरी ब्रूक
- 104 : हेनरिक क्लासेन
- 100 : विराट कोहली
आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली ने की क्रिस गेल की बराबरी:-
- 6 क्रिस गेल
- 6 विराट कोहली
- 5 जोस बटलर
- 4 लोकेश राहुल
- 4 डेविड वॉर्नर
- 4 शेन वॉटसन
- 3 एबी डीविलियर्स
- 3 संजू सैमसन
- 2 शिखर धवन
- 2 क्विटंन डी-कॉक
- 2 अजिंक्य रहाणे
- 2 ब्रैंडन मैकुलम
- 2 वीरेंद्र सहवाग
- 2 एडम गिलक्रिस्ट
- 2 मुरली विजय
- 2 बेन स्टोक्स