RCB vs LSG: कोहली ने लपका के एल का शानदार कैच, खुशी से उछल पड़ीं अनुष्का शर्मा.. फुल एनर्जी के साथ बजाई ताली, वायरल हुआ विडियो

RCB vs LSG: कोहली ने लपका के एल का शानदार कैच, खुशी से उछल पड़ीं अनुष्का शर्मा.. फुल एनर्जी के साथ बजाई ताली, वायरल हुआ विडियो

Photo of author

आईपीएल 2023 का रोमांच जारी है, सोमवार को इसका 15 वां मैच लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया, जोकि काफी हाईस्कोरिंग और रोमांचक रहा. क्योकि इस मैच में RCB को 200 + स्कोर करने के बाद भी लखनऊ सुपरजायंट्स के हाथो करारी हार का सामना तब करना पड़ा जब लखनऊ का टॉप बल्लेबाजी आर्डर भी ताश के पत्तों की तरह बिखर गया था.

लेकिन मिडिल आर्डर में निकोलस पूरन और मार्क स्तोइनिस की दमदार पारी की वजह से LSG ने इस मैच को आखरी गेंद पर महज 1 विकेट से जीता और इसी के साथ LSG ने सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की और अंक तालिका में 6 पॉइंट के साथ टॉप पर पहुँच गई. वही, RCB को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा और अंक तालिका में नंबर 7 पर आ गई.

वही, आपको बता दे अब सोशल मिडिया पर एक विडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपने पति और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को चियर्स करती हुई नजर आ रही है. इस विडियो में देखा जा सकता है की जब कोहली LSG के कप्तान के एल राहुल का एक आसन सा कैच लपकते है तब खुद कोहली अपनी अग्रसेन दिखाते है.

वही, स्टैंड में बैठी अनुष्का शर्मा ख़ुशी से उछल पड़ती है और कोहली को चियर्स करते हुए फुल एनर्जी के साथ ताली बजाती है. अब इनका ये विडियो सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बता दे की ये विडियो LSG की पारी के 11 वें ओवर का है. इस ओवर की आखरी गेंद पर के एल राहुल मोहम्मद सिराज को एक शानदार शॉट लगाते है, लेकिन सीमा पर खड़े फील्डर विराट कोहली कैच लपक लेते है. इसके बाद के एल को मात्र 18 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ता है.

 

Leave a Comment