KKR के हाथो हारी RCB, लेकिन कोहली ने रच दिया विराट इतिहास, बने ऐसा करने वाले IPL इतिहास के पहले कप्तान

Photo of author

बुद्धवार को आईपीएल 2023 का 36 वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया, जोकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक बुरे सपने की तरह रहा. क्योकि इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कोलकाता के हाथो शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. बता दे की इस मैच में KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाये थे, और इसके जवाब में RCB, 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 179 रन ही बना सकी. नतीजन इस मैच में RCB को 21 रन से हार का सामना करना पड़ा.

अब भले ही इस मैच में RCB को करारी हार का सामना करना पड़ा है, वही आपको बता दे की इस मैच में RCB के कप्तान विराट कोहली ने दो ख़ास इतिहास रच दिया है. पहला ये की वो अब बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 3 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये है. इसके अलावा विराट कोहली आईपीएल में बतौर कप्तान 5 हजार रन का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए है. अब बतौर कप्तान कोहली के नाम IPL में 5001 रन हो गए हैं.

बता दे की बुद्धवार को KKR के खिलाफ खेले गये इस मैच में विराट कोहली ने 200 रन का पीछा करते हुए 37 गेंदों में 6 चौके लगाकर 54 रन की शानदार पारी खेली. इसी के साथ कोहली के नाम आईपीएल में 49 अर्धशतक और इस सीजन में तीसरा अर्धशतक हुआ. इसके अलावा उपरोक्त दोनों रिकॉर्ड भी कोहली के नाम हुए.

इसी के साथ आपको बता दे की अब कोहली के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बानने का महा रिकॉर्ड भी बन गया है. इस मामले में उन्होंने शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए आईपीएल में 6411 रन बनाने वाले पहले खिलाडी बन गये है.

एक मैदान में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • विराट कोहली – 3015 (चिन्नास्वामी स्टेडियम)
  • मुश्फिकुर रहीम – 2989 (शेरे बांग्ला स्टेडियम)
  •  महमुदुल्लाह – 2813 (शेरे बांग्ला स्टेडियम)
  •  एलेक्स हेल्स – 2749 (ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम)
  • तमीम इक्बाल – 2706 (शेरे बांग्ला स्टेडियम)

IPL में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन

  • 5001 – विराट कोहली
  • 4617 – एम एस धोनी
  • 3835 – रोहित शर्मा
  • 3518 – गौतम गंभीर
  • 3146 – डेविड वार्नर

Leave a Comment