साउथ-अफ्रीका के विरुद्ध वनडे सीरीज में KL Rahul को कप्तानी, Kohli और Rohit का पत्ता कटा, इन युवाओं को बड़ा मौका

Photo of author

KL Rahul : भारतीय टीम आजकल वेस्टइंडीज टूर पर है, जहाँ एक टेस्ट मैच संपन्न हो चुका है जबकि अभी 1 और टेस्ट मैच, 3 ओडीआई मैच और 5 टी20 मैच शेष हैं। आने वाले समय में टीम इंडिया को कई देशों का दौरा करना है, जिनमें साउथ अफ्रीका भी शामिल है। यह दौरा नवंबर-दिसंबर में संभावित है। जिसके लिए बीसीसीआई ने कई बड़े संकेत दिए हैं।

राहुल को नेतृत्व का जिम्मा

साउथ-अफ्रीका के विरुद्ध वनडे सीरीज में KL Rahul को कप्तानी, Kohli और Rohit का पत्ता कटा, इन युवाओं को बड़ा मौका

ख़बरों के मुताबिक इस दौरे पर दोनों देशों के बीच 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे। इसके लिए संभावित स्क्वाड में कई सारे युवाओं को मौका मिलने जा रहा। वहीं केएल राहुल को इस टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। चूंकि यह दौरा वनडे विश्वकप के बाद होने वाला है इसलिए इसमें कोहली और रोहित जैसे प्लेयर्स नजर नहीं आएंगे।

कई दिग्गजों को आराम

संभवतः उन्हें और अन्य सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया जा सकता है। बता दें कि आजकल राहुल नेशनल क्रिकेट एकेडमी में पसीना बहा रहा और तेजी से रिकवर कर रहे। उनके पास टीम इंडिया की कप्तानी करने का अनुभव भी है। आईए नजर डालते हैं साउथ अफ्रीका दौरे के लिए संभावित भारतीय स्क्वाड पर।

युवाओं को मौका

शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल पर ओपनिंग का जिम्मा रह सकता है। जबकि ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, ईशान किशन, संजू सैमसन इत्यादि जैसे प्लेयर मध्यक्रम सँभालते नजर आएंगे। गेंदबाजों में मोहसिन खान, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन सरीखे खिलाड़ियों को हम एक्शन में देख सकते हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए संभावित भारतीय स्क्वाड

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल (कप्तान), ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहसिन खान, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, उमरान मलिक, मुकेश कुमार

Leave a Comment