खराब फॉर्म के दौर से गुजर रहे के एल राहुल को अब सौरव गांगुली ने सुनाई खरी-खरी, ब्यान में मचा सनसनी

Photo of author

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज के एल राहुल पिछले काफी समय से आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे है. वो क्रिकेट के किसी भी फोर्मेट में रन नहीं बना पा रहे है. जिसके बाद उनकी उपकप्तानी तो छीन गई है और अब टीम में उनकी जगह पर भी खतरा मंडराने लगा है. इसी बीच के एल राहुल को काफी आलोचनों का भी सामना करना पड़ रहा है. हालाँकि, इस दौरान कुछ लोगो ने उनका साथ भी दिया है. लेकिन अब टीम इण्डिया के पूर्व कप्तान और BCCI का अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी के एल राहुल को खरी खरी सुना दी है.

सौरव गांगुली ने हाल ही में दिए अपने एक ब्यान में कहा है की यदि आप होम ग्राउंड पर भी रन नहीं बना पाते हो तो आपकी आलोचना होना भी तय है. आपको रन बनाने ही होगे. बता दे की इस समय आईपीएल 2023 की तैयारी शुरू हो गई है और सौरव गांगुली इस आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम के मेंटर है. ऐसे में अब वो दिल्ली कैपिटल्स टीम के ट्रेनिंग सेनेटर में युवा खिलाड़ियों को ट्रेन कर रहे है. ट्रेनिंग सेनेटर में ही सौरव गांगुली ने के एल राहुल को लेकर कहा-

के एल राहुल ऐसे अकेले नहीं है, पहले भी ऐसा कई खिलाडियों के साथ हो चूका है. यदि आप भारत के लिए भारत में ही रन नहीं बना पाते है तो आलोचना भी निश्चित तौर पर होनी है. गांगुली ने आगे कहा, खिलाडियों पर काफी दबाव भी होता है लेकिन उसके लिए उनपर ध्यान दिया जाता है, और अंत में उस खिलाडी पर कोच या कप्तान क्या सोचते है ये भी महत्वपूर्ण है.

सौरव गांगुली ने अपने ब्यान में ये भी कहा, निश्चित तौर पर उसने प्रदर्शन किया है, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में अच्छी पारियाँ खेली है. लेकिन ये भी सपष्ट है अच्छे खिलाडी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है. वही जब आप टॉप आर्डर के बल्लेबाज होते है तो और बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है. खैर, मुझे यकीन है राहुल में क्षमता है और जब उन्हें अवसर मिलेंगे तो उन्हें रन बनाने के तरीके खोजने होंगे’.

बता दे की के एल राहुल ने पिछले साल एशिया कप से पहले अपनी चोट से रिकवर होने के बाद टीम इण्डिया में वापसी की थी. उसके बाद से ही इनका फ्लॉप प्रदर्शन जारी है. ये ना तो एशिया कप में कुछ ख़ास प्रदर्शन कर पाए और नाही टी-20 वर्ल्डकप 2022 के टूर्नामेंट में. हालाँकि, अब BGT में इसने अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन अभी तक खेले गये दो मैचो की 3 पारियों में के एल राहुल कुल 20, 17 और 1 रन ही बना पाए थे. इसी के बाद से इनको काफी आलोचनाओ का सामना करना पड़ रहा है.

Leave a Comment