एशिया कप का आगाज होने जा रहा है जिसके लिए भारतीय टीम का चयन हो चूका है, इस बार भारतीय टीम के चयन में BCCI ने काफी सोच समझकर खिलाड़ियों का चयन किया है, BCCI KL राहुल को हर हाल में भारतीय टीम में शामिल करना चाहती है जिसके चलते काफी समय बाद टीम इंडिया का ऐलान किया गया है.
इस शर्त पर प्लेइंग XI में हो राहुल
पूर्व ऑलराउंडर संजय बांगड़ के टीम इंडिया में शामिल करने पर कई सवाल उठाये हैं, दरअसल KL राहुल को आईपीएल में इंजरी हुई थी जिसको लेकर वो क्रिकेट से काफी दूर थे लेकिन एशिया कप के लिए टीम की घोषणा हुई और वे उसमें शामिल थे जिसको लेकर पूर्व ऑलराउंडर संजय बांगड़ ने शर्त पर टीम में शामिल करने का बोला.
उन्होंने कहा के एल राहुल (KL Rahul) को एशिया कप के लिए टीम में जरुर शामिल कर लिया गया है लेकिन उन्हें प्लेइंग XI में तभी मौका मिलना चाहिए जब वे बतौर विकेटकीपर तैयार हों. टॉप पांच बल्लेबाजों में एक विकेटकीपर बल्लेबाज का होना जरुरी ताकि टीम के लिए गेंदबाजी के विकल्प खुले रहें.’
केएल राहुल या संजू-ईशान कौन बनेगा विकेटकीपर
एशिया कप में संजू को भी शामिल किया गया है ऐसे में अगर KL राहुल बाहर होते हैं तो संजू को विकेटकीपर बनने का मौका मिलेगा लेकिन कुछ दिन पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें के एल राहुल (KL Rahul) विकेटकीपिंग करते दिखे थे. रिपोर्टों के मुताबिक उन्होंने लंबे समय तक विकेटकीपिंग की है, ऐसे में संजू ईशान का पत्ता कट जायेगा
मध्यम क्रम में खेलते नजर आ सकते है राहुल
भारतीय क्रिकेट टीम लंबे समय से नंबर 4 और 5 पर ऐसे बल्लेबाज की तलाश में है जो पारी को फिनिश कर सके. नंबर 4 पर एक तरह से श्रेयस अय्यर के नाम पर सहमति बन चुकी है. 5 वें नंबर पर राहुल को खिलाया जा सकता है. मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए राहुल (KL Rahul) को ओपनिंग से हटाकर मध्यक्रम में लाया जा रहा है.