IND vs PAK : इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर किंग कोहली की नज़र, पाकिस्तान की निकालेंगे हेकड़ी, रचेंगे इतिहास

Photo of author

रविवार (10 सितंबर) को एशिया कप के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा मैच बारिश के चलते रुक गया और अब मुकाबला आज यानी रिजर्व डे पर वहीं से शुरू किया जाएगा, जहां कल रुका था. बारिश शुरू होने से पहले भारत की टीम ने 24.1 ओवर की बल्लेबाज़ी कर ली थी। भारत की तरफ से स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली 8 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज़ के एल राहुल 17 रन बनाकर नाबाद हैं। अब आज किंग कोहली वनडे क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड चकनाचूर करने के लिए उतेरेंगे।

आज पाकिस्तान के विरूद्ध मुकाबले के ज़रिए विराट कोहली के पास वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज़ 13,000 रन बनाने वाला खिलाड़ी बनने का मौका है, फिलहाल वनडे में सबसे तेज़ 13,000 रन बनाने का रिकॉर्ड महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है।

किंग कोहली इस मैच के ज़रिए वो रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहेंगे, जो फिलहाल पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ मैच के ज़रिए विराट कोहली वनडे में सबसे तेज़ 13,000 रन पूरे कर सकते हैं.

विराट कोहली अब तक वनडे की 266 पारियों में 57.08 की औसत से 12902 रन बना चुके हैं. उन्हें 13,000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 98 रनों की दरकार है, जिसे वो एशिया कप के सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के ज़रिए पूरा कर सकते हैं. वहीं पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने वनडे की 321 पारियों में 13,000 रनों का आंकड़ा पार किया था.

पाकिस्तान की टीम के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में विराट कोहली 8 रनों के स्कोर पर नाबाद हैं। इन 8 रनों के साथ टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज़ विराट कोहली ने वनडे प्रारूप में 12,910 रन अपने नाम कर लिए हैं, अब किंग कोहली को 13,000 रनों का आंकड़ा पार करने के लिए सिर्फ 90 रनों की ज़रुरत है।

Leave a Comment