केविन पीटरसन ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, इन दो धुरंधर टीमों के बीच खेला जायेगा वर्ल्ड कप फाइनल

Photo of author

Kevin Pietersen World Cup 2023: 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप को लेकर सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गयी हैं और एगले 1.5 महीने तक पुरे भारत में क्रिकेट का त्योहार मनाया जाएगा, वर्ल्ड कप को लेकर दुनिया भर की 10 टीम भारत आ गयी है, इस बार भारत 12 साल बाद वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहा है

वर्ल्ड कप 2023 का प्रबल दवेदार भारतीय टीम को माना जा रहा है, इस बार भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप खेलती नजर आयेगी इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने मेगा इवेंट के शुरू होने से पहले बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।

‘भारत-इंग्लैंड के बीच होगा वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल’

वर्ल्ड कप 2023 में फाइनल किन दो टीमों के बीच खेला जायेगा इसको लेकर पूर्व खिलाड़ी भविष्यवाणी कर रहे हैं जिसको लेकर  इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने शनिवार को बताया की वर्ल्ड कप का फाइनल किन दो टीमों के बीच होने वाला है,  दरअसल, 30 सितंबर को भारत-इंग्लैंड के बीच वॉर्म अप मैच खेला जाना था। गुवाहाटी में होने वाले मैच में बारिश ने खलल डाला और मुकाबला रद्द कर दिया गया। हालांकि, इससे पहले केविन पीटरसन का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींचने में कामयाब रहा।

केविन पीटरसन ने एक्स (पहले ट्विटर) के जरिए बड़ी भविष्यवाणी कर दी। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि क्या विश्व कप फाइनल आज अभ्यास मैच में खेला जा रहा है? उनका ये मानना है कि वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा।

डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीम में एक से बढ़कर एक मैच विनर मौजूद हैं। ऐसे में इंग्लैंड को हल्के में लेना भारतीय खिलाडियों की सबसे बड़ी गलती होगी   ODI में बेन स्टोक्स की भी वापसी हो गई है जिससे इंग्लैंड की मजबूती और बढ़ गई है। ऐसे में जोस बटलर की टीम भारत के साथ खिताब जीतने की फेवरेट मानी जा रही है।

Leave a Comment

adplus-dvertising