एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद भारत के विश्वकप बिजेता इस भारतीय खिलाड़ी पर भड़के, करी टीम के प्लेयिंग 11 से बाहर निकालने की बात

Photo of author

भारतीय क्रिकेट टीम अभी एशिया कप 2023 में हिस्सा ले रहे है। भारतीय टीम अभी एशिया कप के जरिए अपने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की तैयारी शरू कर चुके है। आने वाले महीने से क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है और सी कारण सभी टीम इसके लिए तैयारी कर रहे है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस एशिया कप में अभी आधे ही मुकाबले खेले जा चुके है।

हालाँकि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी शरूआत नही हुई है। एशिया कप के पहले मुकाबले में उनका सामना पाकिस्तान से हुआ था लेकिन वो मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। हालाँकि जितना भी उस मुकाबले में खेलने का मौक़ा मिला था उसमे भारतीय बल्लेबाजों ने सभी को निराश किया था।

इस खिलाड़ी पर भड़के विश्वकप विजेता :

भारत के विश्वकप विजेता खिलाड़ी के श्रीकांत ने अभी एक खिलाड़ी पर काफी नाराज़गी जताई है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय टीम बल्लेबाज़ी को लम्बा करने के लिए उन्होंने 8वे नंबर पर शार्दुल ठाकुर को खिलाया था। इसके लिए पहले मुकाबले में मोहम्मद शमी को भी बाहर बैठाना पड़ा था। हालाँकि शार्दुल ठाकुर बल्लेबाज़ी करते हुए फ्लॉप हो गए थे।

इसको लेकर श्रीकांत ने एक बयान दिया है जहाँ उन्होंने कहा कि “सभी लोग कह रहे है की हमे 8वे नंबर पर बल्लेबाज़ चाहिए लेकिन 8वे नंबर पर किसे बल्लेबाज़ की जरुरत होती है? शार्दुल ठाकुर वहा पर बल्लेबाज़ी करते हुए बस 10 ही रन बना पाए है और वो न ही पुरे 10 ओवर गेंदबाज़ी कर पाते है। आप पुरे एवरेज पर नहीं जाए  और हर मुकाबले में प्रदर्शन को देख कर फैसला करे।”

क्या शार्दुल ठाकुर को ड्राप करेगी भारतीय टीम :

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शर्दुल ठकुर को पहले मुकाबले में खिलाने के लिए मोहम्माद शमी को बाहर बैठना पडा था। वही बुमराह के वापिस जाने के बाद शमी के खेलने का मौक़ा मिला था लेकिन उसी मैच में शार्दुल ठाकुर को भी मौक़ा मिला था। ये देखने वाली बात होगी की बुमराह के वापिस आने के बाद शार्दुल ठाकुर को मौक़ा मिलेगा या शमी को खिलाया जाएगा।

Leave a Comment

adplus-dvertising