मिचेल स्टार्क और शाहीन अफरीदी का उदाहरण दे रहा था पत्रकार, कोच द्रविड़ कर दी बोलती बंद

Photo of author

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जारी है, इस ट्रॉफी का पहला मैच नागपुर में खेला गया था जिसे भारतीय क्रिकेट टीम ने पारी और 132 रन के अंतर से जीता था. वही, अब इस ट्रॉफी का दूसरा मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू होगा. इस मैच के लिए दोनों देशो की टीमें तैयार है. उससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के हैड कोच राहुल द्रविड़ ने मिडिया से बात की है, इसी बातचीत में एक पत्रकार ने द्रविड़ से मिचेल स्टार्क और शाहीन अफरीदी का उदाहरण देकर एक सवाल पूछा, जिसका जवाब द्रविड़ कुछ ऐसा दिया जिससे सुनने के बाद वहां मौजूद सभी पत्रकारों की बोलती बंद हो गई. चलिए जानते है कोच द्रविड़ ने क्या कहा-

दरअसल, पत्रकार ने कोच राहुल द्रविड़ ने पूछा था की भारतीय क्रिकेट टीम के पास मिचेल स्टार्क और पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी जैसे बांए हाथ के तेज गेंदबाज क्यों नहीं है. पत्रकार ने ये भी कहा की पहले टीम इण्डिया के पास आशीष नेहरा और इरफ़ान पठान बांए हाथ के तेज गेंदबाज थे लेकिन अब नहीं है? इसके जवाब में द्रविड़ ने कहा-

आप जाहिर खान का नामा भूल गये. एक्चुअल में बाये हाथ के तेज गेंदबाज काफी वैरिएशन लाते है , लेकिन सभी लोग इसकी तलाश में लगे हुए है. चयनकर्ता और मैनेजमेंट ऐसी प्रतिभाओं पर नजर बनाये हुए है. इसके आगे कोच द्रविड़ ने अर्शदीप सिंह के बारे में बात करते हुए कहा, उसने अभी वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया. रणजी में भी 4-5 विकेट लिए. लेकिन टीम के अंदर केवल बाये हाथ के तेज गेंदबाज होने से बात नहीं बनती. प्रदर्शन करना होता है.

इसी समय जब एक पत्रकार ने कोच राहुल द्रविड़ को रोकते हुए कहा की ये गेंदबाज कई बार हमारे बल्लेबाजो पर भारी पड़े है. तब द्रविड़ ने जवाब दिया की यदि आपके पास 6 फीट 4 इंच का कोई बाये हाथ का तेज गेंदबाज हैं तो बताओ? आपने मिचेल स्टार्क- शाहीन शाह अफरीदी का नाम लिया लेकिन भारत में शायद ही कोई ऐसा गेंदबाज है, जो लेफ्ट आर्म पेसर रो 6 फीट 5 इंच लंबा है.

Leave a Comment