भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडियों से जुड़े कई रोमांचक विडियो अक्सर सोशल मिडिया पर आते रहते है, जोकि फैंस के द्वारा खूब पसंद किये जाते है और ये विडियो कुछ ही देर में वायरल भी हो जाते है. अब ऐसा ही एक और विडियो रोहित शर्मा का सामने आया है, जिसमे उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों को लेकर बहुत ही मजेदार जवाब दिया है. उन्होंने ऐसा जवाब दिया है जिसे सुनकर आपको भी हंसी आ जाएगी. तो चलिए जानते है इस विडियो के बारे में विस्तार से..
सबसे पहले आपको बता दे की रोहित शर्मा हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे से लौटे है और एशिया कप को ध्यान में रखते हुए रेस्ट पर है. इसी बीच उन्होंने अमेरिका में अपनी एक क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन किया है. इसी उद्घाटन समारोह में रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को लेकर मजेदार जवाब दिया. जिसका विडियो अब सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है, लोग इनके इस अंदाज को खूब पसंद कर रहे है. विडियो भी आप निचे देख सकते है.
लेकिन उससे पहले आपको बता दे की इस विडियो में जब एक पत्रकार रोहित शर्मा से सवाल करता है की पाकिस्तान की टीम में अभी कौन सा बॉलर आपको सबसे हार्ड दिख रहा है? तब इसके जवाब में रोहित शर्मा कहते है की-
सभी अच्छे बॉलर हैं. मैं किसी का नाम नहीं लूंगा भाई. बड़ा-बड़ा कंट्रोवर्सी होता है. एक का नाम लो, तो दूसरे को अच्छा नहीं लगता है. सभी अच्छे प्लेयर हैं. अब इस दौरान कार्यक्रम में रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह भी मौजूद थी वो भी रोहित का ये जवाब सुन अपनी हंसी नहीं रोक सकीं.
Coach sahab Yeh kya ho gya apko😂😭😉#RohitSharma pic.twitter.com/XaSqBN6xEX
— Kiran Batool🏏RIZBAR ST❤️ (@batool8918) August 7, 2023
बता दे की फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप और वर्ल्डकप की तैयारियों में हुई है और इन दोनों ही मेगा टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का महा मुकाबला होने वाला है. बता दे की जहाँ एशिया कप का आगाज आगामी 31 अगस्त को होगा तो वही वनडे वर्ल्डकप का आगाज 5 अक्टूबर को होगा.