Rishabh Pant को लेकर पत्रकार ने उर्वशी रौतेला से किया सवाल दिया तो दिया ऐसा जवाब, फैंस बोले- अब इंटेलीजेंट हो गई Urvashi

Rishabh Pant को लेकर पत्रकार ने उर्वशी रौतेला से किया सवाल दिया तो दिया ऐसा जवाब, फैंस बोले- अब इंटेलीजेंट हो गई Urvashi

Photo of author

पिछले एक डेढ़ साल से भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का नाम एक साथ खूब जोड़ा रहा है. इन दोनों के बीच अफेयर की खबरे भी खूब वायरल हो रही है. हालाँकि, इन दिनों ने अभी तक इस मामले पर कुछ नहीं कहा है.

वही, अब एक बार फिर उर्वशी रौतेला ऋषभ पन्त को लेकर सोशल मिडिया पर चर्चा में आ गई है. इस समय सोशल मिडिया पर एक विडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमे वो ऋषभ पन्त को लेकर किये गये सवाल से बचती हुई नजर आ रही है. इस विडियो को आप निचे देख सकते है.

दरअसल, इस विडियो में जब एक पत्रकार उर्वशी रौतेला से ऋषभ पन्त को लेकर सवाल करता है और कहता ही की आप ऋषभ पन्त को लेकर क्या है? आपको कोई बात या मस्सेज हुआ? बीच में इंजर्ड हो गये थे तब आपने अपने एक्सप्रेस किया था अब क्या है? उनकी हेल्थ को लेकर, अपने बात की होगी?

इस सवाल का जवाब देते हुए उर्वशी रौतेला पहले कुछ देर रूकती है और कुछ सोचने के बाद कहती है ‘आपको क्या चाहिए? ‘ इसके बाद पत्रकार कहता है आपने पन्त की हेल्थ को लेकर इन्स्ताग्राम पर कुछ पोस्ट किये थे. इसके जवाब में उर्वशी कहती है की, आपको चाहिये TRP.. TRP.. TRP.. TRP.. TRP.. और वो मैं हो नहीं रही हु. TRP.. TRP.. TRP.. इस तरह उर्वशी हाथ जोडकर पत्रकार से बचाकर निकाल जाती है.

बता दे की साल 2023 की शुरुआत होने से ठीक एक दिन पहले ऋषभ पन्त जब दिल्ली से अपने घर रूडकी जा रहे थे तब रूडकी में पहुंचकर सुबह 5 बजे उनकी कार का भीषण हादसा हो गया था. जिसमे वो काफी ज्यादा चोटिल हो गये थे और किसी तरह बाल बाल बचे थे. वही, अब ऋषभ पन्त काफी ठीक हो चुके है वो इस समय अपने घर पर समय बीता रहे है.

Leave a Comment