ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) का मैदान एक बार फिर क्रिकेट के रोमांच का गवाह बना। राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में हर गेंद के साथ फैंस की सांसें अटकती रहीं। मुकाबले की आखिरी गेंद तक जीत का फैसला नहीं हो पाया था, लेकिन अंत में जोस बटलर की शानदार शतकीय पारी की बदौलत राजस्थान ने केकेआर को 2 विकेट से मात दे दी।
बटलर ने पलटी बाजी
17 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 7 विकेट पर 178 रन था और जीत के लिए 18 गेंदों पर 46 रन की जरूरत थी। बटलर क्रीज पर मौजूद थे, लेकिन गेंद को सही से टाइम नहीं कर पा रहे थे। हालांकि, 18वें ओवर से उन्होंने अपने शॉट्स लगाने शुरू किए और केवल दो ओवर में ही मैच का पासा पलट दिया।मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के ओवर से बटलर ने 18 रन बटोरे। 19वां ओवर हर्षित राणा (Harshit Rana) को सौंपा गया, लेकिन उनके कम अनुभव का फायदा बटलर ने उठाया और इस ओवर से 19 रन जोड़कर मैच को रोमांचक मोड़ पर ला खड़ा किया।
आखिरी ओवर का रोमांच
आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे और बटलर 98 रन पर खेल रहे थे। वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) की पहली गेंद पर बटलर ने छक्का जड़ा और अपना शतक पूरा किया। हालांकि, वरुण ने शानदार वापसी करते हुए अगली तीन गेंदें डॉट फेंकीं। अब 2 गेंदों पर 3 रन की दरकार थी। बटलर ने पांचवीं गेंद पर 2 रन लिए और आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर राजस्थान को जीत दिला दी।इस शतक के साथ बटलर आईपीएल में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में क्रिस गेल (Chris Gayle) को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। बटलर के नाम अब 7 शतक हैं, जबकि गेल के 6 शतक हैं।