जोस बटलर के नाबाद 107 रनों की शतकीय पारी से राजस्थान रॉयल्स ने केकेआर को हराया। बटलर ने 55 गेंदों में शतक पूरा किया और अंतिम 6 ओवरों में 96 रन बनाकर मैच का पासा पलट दिया। सुनील नरेन का ऑलराउंड प्रदर्शन भी देखने लायक रहा।
राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने आईपीएल 2024 में केकेआर के खिलाफ ऐतिहासिक शतक जड़ा। उन्होंने रन चेज में सर्वाधिक शतक का विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा और क्रिस गेल को पछाड़कर आईपीएल में दूसरे सर्वाधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए
सुनील नरेन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 56 गेंदों पर 109 रन की तूफानी पारी खेलते हुए अपना पहला आईपीएल शतक जमाया। उन्होंने इस पारी का श्रेय गौतम गंभीर को दिया। नरेन आईपीएल में शतक और 100 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
जोस बटलर के शानदार शतक से राजस्थान रॉयल्स ने ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हराया। आखिरी ओवर तक चले इस मैच में बटलर ने अंतिम गेंद पर सिंगल लेकर टीम को जीत दिलाई।